मिशनरी स्कूल शिक्षकों ने उतरवाए छात्राओं के लैगिंग्स, बौखलाए परिजन जब इसी हाल में बच्चे पहुंचे घर | Girl students allegedly forced to take off their leggings by school Teachers

मिशनरी स्कूल शिक्षकों ने उतरवाए छात्राओं के लैगिंग्स, बौखलाए परिजन जब इसी हाल में बच्चे पहुंचे घर

मिशनरी स्कूल शिक्षकों ने उतरवाए छात्राओं के लैगिंग्स, बौखलाए परिजन जब इसी हाल में बच्चे पहुंचे घर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : November 20, 2019/4:56 am IST

पश्चिम बंगाल: बीरभूम जिले के एक स्कूल में छात्राओं के साथ टीचरों की शर्मनाक करतूत की खबर सामने आई है। खबर है कि एक मिशनरी स्कूल में प्रचार्य और शिक्षकों ने असेंबली में छात्राओं का लेगिंग्स उतरवा दिया है। हद तो तब हो गई, जब छात्राएं बिना लेगिंग्स के घर पहुंची। वहीं, इस मामले को लेकर परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार सुबह अभिभावकों ने स्कूल के सामने इकट्ठा होकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Read More: 16 नगर निगम, 318 नगरीय निकाय में बैठेंगे प्रशासक, 6 महीने टल सकते हैं निकाय चुनाव

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधन पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि सोमवार को ठंड ज्यादा होने के चलते वे अपने बच्चों को लैगिंग्स पहना कर स्कूल भेजे थे। लेकिन ड्रेस से मैच नहीं करने का हवाला देकर प्राचार्य और शिक्षकों ने असेंबली के दौरान बच्चों से लैगिंग्स उतरवा दिया।

Read More: शिव’राज’ में तालाब और कुओं के नाम पर करोड़ों का वारा न्यारा, जांच की तैयारी में सरकार, जानिए

स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने बताया कि ‘मेरी बेटी सोमवार दोपहर जब वापस आई तो मैंने देखा कि उसने लेगिंग्स नहीं पहनी है। पूछने पर उसने बताया कि शिक्षक ने उसे उतरवा दिए।’

Read More: बर्खास्त भाजपा विधायक प्रह्लाद लोधी की बहाली को लेकर संशय बरकरार, हटाया गया विधायकों की सूची से नाम

वहीं, इस स्कूल प्रबंधन की घटना को लेकर पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रही है। स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर अर्चना फर्नांडीज ने मामले को लेकर कहा कि ‘छात्राओं को केवल लेगिंग देने को कहा था क्योंकि वे स्कूल की ड्रेस से मेल नहीं खा रही थी।’ एक वरिष्ठ शिक्षक ने कहा, ‘छात्राओं को केवल लेगिंग्स उतारने के लिए कहा गया था, किसी के साथ जबरदस्ती नहीं की गई।’

Read More: ‘सेंट्रल पूल में धान खरीदी’ के मुद्दे को लेकर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने दिया शुन्यकाल नोटिस

मामले की जानकारी होने पर शिक्षा मंत्री मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि इस कथित घटना की जानकारी मिली है। मामले में गभीरता से विचार करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जांच का निर्देश दिया गया है। जांच के दौरान दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read More: पहले दोस्त को पिलाई जमकर शराब, फिर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उतार दिया मौत के घाट

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/CwYNLcu1PEE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>