गोवा फिल्म महोत्सव ,न्यूड फिल्म पर उठे सवाल | Goa Film Festival, questions on the Nude film

गोवा फिल्म महोत्सव ,न्यूड फिल्म पर उठे सवाल

गोवा फिल्म महोत्सव ,न्यूड फिल्म पर उठे सवाल

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 08:14 AM IST, Published Date : December 4, 2022/8:14 am IST

गोवा में 48वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) से मलयाली फिल्म ‘एस दुर्गा’ और मराठी फिल्म ‘न्यूड’ को हटाए जाने पर फिल्म ‘न्यूड’ के डायरेक्टर रवि जाधव खासे नाराज हैं. उन्होंने इसे लेकर क‍ई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि जब सरकार फिल्म ‘पद्मावती’ को प्रोटेक्शन दे रही है तो हमारी फिल्मों के लिए इस तर‍ह के फैसले क्यों लिए जा रहे हैं.

दरसअल गोवा में 48वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) से मलयाली फिल्म ‘एस दुर्गा’ और मराठी फिल्म ‘न्यूड’ को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 13 सदस्यीय जूरी को बिना बताए ही इन फिल्मों को हटा दिया। इस फैसले से नाराज IFFI जूरी प्रमुख सुजॉय घोष ने इस्तीफा भी दे दिया है. आपको बता दें कि सुजॉय कहानी जैसी फिल्म निर्देशित कर चुके हैं.

ओ मेरी महबूबा फिर से सुनेंगे फुकरे रिटर्न्स में

सूत्रों के मुताबिक सुजॉय ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फैसले पर हैरानी जताई है। हालांकि इस मामले पर उन्होंने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। वहीं फिल्म ‘एस दुर्गा’ के डायरेक्टर सनल शशिधरन और फिल्म ‘न्यूड’ के निर्देशक रवि जाधव ने मंत्रालय के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है।