सांसद बैस के गांव गोढ़ी के स्कूल में 20 से ज्यादा बच्चे अचानक हुए बेहोश, अस्पताल दाखिल | Godhi School :

सांसद बैस के गांव गोढ़ी के स्कूल में 20 से ज्यादा बच्चे अचानक हुए बेहोश, अस्पताल दाखिल

सांसद बैस के गांव गोढ़ी के स्कूल में 20 से ज्यादा बच्चे अचानक हुए बेहोश, अस्पताल दाखिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : July 28, 2018/8:10 am IST

रायपुर। मंदिर हसौद के पास गोढ़ी गांव के प्राइमरी स्कूल के 19 बच्चे शनिवार दोपहर अचानक बेहोश हो गएबच्चों के बेहोश होने से स्कूल में हड़कंप मच गया। इसके बाद बच्चों को इलाज के लिए तत्काल नवागांव के रिम्स अस्पताल ले जाया गया

अस्पताल में डॉक्टर ने जांच कर पहले तो फूड पाइज़निंग की आशंका जाहिर करते हुए बच्चों को ग्लूकोज और अन्य इलाज किया। कुछ घंटे बाद बच्चे होश में आए तो बताया कि उन्हें क्लास में कुछ महक आ रही थीएक बच्ची ने क्लास में इत्र की महक आने की बात कही और बेहोश होते गई

यह भी पढ़ें : पीडीपी नेता ने दी बंटवारे की धमकी- गाय-भैंस के नाम पर कत्ल बंद करो नहीं तो नतीजे अच्छे नहीं होंगे

इसके बाद बच्चियां एक के बाद एक बेहोश होते गई संख्या 20 से ज्यादा पहुंच गईसाथ ही एक शिक्षिका भी बेहोश हो गईबच्चों के बेहोश होने की खबर मिलने पर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मध्यान्ह भोजन खा कर देखा। बाहर हाल मध्यान भोजन की जांच की जा रही है और बच्चों के बेहोश होने का कारण पता लगाया जा रहा है। बता दें कि गोढ़ी रायपुर सांसद रमेश बैस का पैतृक गांव है।

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24