बढ़ी सोने की चमक, चांदी में गिरावट, जानिए कीमत | Gold and silver price today

बढ़ी सोने की चमक, चांदी में गिरावट, जानिए कीमत

बढ़ी सोने की चमक, चांदी में गिरावट, जानिए कीमत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : May 29, 2019/10:59 am IST

नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 150 रुपए की उछाल लेकर 33,030 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को सोने में 100 रुपए की तेजी आई थी। ऐसे में दो दिनों में सोने की कीमत में 250 रुपए बढ़ गई है। वहीं इंडस्ट्रियल ग्राहकी कमजोर पड़ने से इस दौरान चांदी 225 रुपए की गिरावट लेकर 37,325 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

हालांकि इस दौरान ग्लोबल मार्केट में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही, साथ ही घरेलू मार्केट में जेवराती मांग आने के चलते सोने की कीमत में इजाफा हुआ। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो लंदन का सोना हाजिर 5.65 डॉलर की उछाल लेकर 1,284.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.30 डॉलर की तेजी के साथ 1,284.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

यह भी पढ़ें : ड्राइवर ने रेड सिगनल पर क्रॉस की जेब्रा क्रॉसिंग, इस नगर निगम कमिश्नर ने जमा किया 500 रुपए चालान 

बाजार के जानकारों के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार की तनातनी के कारण वैश्विक आर्थिक विकास की गति सुस्त पड़ने की आशंका बनी हुई है। यही कारण है कि सोने की कीमत में उछाल आ रहा है। ग्लोबल मार्केट में चांदी हाजिर 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 14.59 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

 
Flowers