सोने में गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए कीमत | Gold and silver prices have decreased.

सोने में गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए कीमत

सोने में गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए कीमत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : December 12, 2018/12:30 pm IST

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले नकारात्मक संकेतों और लोकल डिमांड में कमी आने की वजह से बुधवार को दिल्ली सराफा मार्केट में सोने की कीमत में गिरावट आई। सोना 110 रुपए गिरकर 32,540 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी भी 25 रुपए लुढ़ककर 38,550 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

कारोबारी जानकारों की मानें तो स्थानीय ज्वेलर्स की मांग में कमी आना और वैश्विक बाजार से नकारात्मक संकेतों का मिलना दामों में गिरावट के पीछे वजह रहे। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोना 1242.08 डॉलर प्रति औस पर पहुंच गय। जबकि चांदी का भाव 14.57 डॉलर प्रति आउंस हो गया।

यह भी पढ़े : चुनावी नतीजे के बाद प्रशासन ने हटाए सभी मंत्री-संसदीय सचिव के पीए, देखिए सूची 

दिल्ली सराफा में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 110-110 रुपए घटकर32,540 रुपये और 32,390 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। बता दें कि पिछले तीन कारोबारी दिनों में सोना की कीमत 550 रुपए बढ़ गई थी।     

 
Flowers