कूडो में गोल्ड मेडिलिस्ट खिलाड़ी छात्राओं ने राजस्व मंत्री को भाई दूज पर बांधा धागा, बदले में मांग ली खेल की ये सुविधाएं | Gold Medalist players in Kudo tied thread on Bhai Dooj to Revenue Minister, demanded these sports facilities in return

कूडो में गोल्ड मेडिलिस्ट खिलाड़ी छात्राओं ने राजस्व मंत्री को भाई दूज पर बांधा धागा, बदले में मांग ली खेल की ये सुविधाएं

कूडो में गोल्ड मेडिलिस्ट खिलाड़ी छात्राओं ने राजस्व मंत्री को भाई दूज पर बांधा धागा, बदले में मांग ली खेल की ये सुविधाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : October 29, 2019/2:07 pm IST

सागर। मध्यप्रदेश के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज कूडो की 11 खिलाड़ी छात्राओं पर सौगातों की बरसात कर दी । दरअसल प्रदेश स्तर की कूडो स्पर्धा में सागर की भैसानाका स्कूल की 11 छात्राओं ने 8 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रांस मैडल जीतकर सागर का नाम रोशन किया था । इन्हीं कूड़ों खिलाडियों ने आज राजस्व मंत्री के बंगले पहुंचकर उऩ्हें भाईदूज का धागा बांधा । मंत्री राजपूत ने बच्चियों से उनके संघर्ष की कहानी सुनी और फिर उनको हर संभव सुविधाएं दिलाने का वादा किया ।

यह भी पढ़ें —विधान परिषद के गठन को लेकर बैठक खत्म, विभागों की आपत्तियों और परिषद के खाके को लेकर हुआ मंथन

गौरतलब है कि कूडो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक सरकारी स्कूल की इन छात्राओं द्वारा मैडल जीतने पर मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बधाई दी थी। केबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि वे खेल मंत्रालय से कूड़ों हॉल, मैंट सहित सभी जरूरी सुविधाएं दिलायेंगे। वहीं उन्होंने अपनी तरफ से सभी को कूड़ो की ड्रेस एक सप्ताह में देने का वादा किया ।

यह भी पढ़ें — निकाय चुनाव : बीजेपी में संगठन पद के लिए सिर फुटौव्वल, पार्टी पदाधिकारियों के सामने ही लड़ पड़े दो खेमे

खिलाड़ी छात्राओं ने बताया कि उन्होंने बिना जूतों के जमीन पर कड़ा अभ्यास किया है । वे रोज दस किलोमीटर खेल परिसर जाती थी और अपना अभ्यास जारी रखती थी । खिलाड़ियों ने मंत्री श्री राजपूत को आश्वस्त किया कि वे कूडो की राष्ट्रीय स्पर्धा में भी सागर का नाम रोशन करके दिखायेंगी । कूडो खिलाड़ियों के साथ उऩके परिवार के सदस्य और कोच सोहेल खान भी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें — 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी थी बीजेपी और महाराष्ट्र में बन गई कॉग्रेस-एनसीपी की सरकार

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/KJMWpmuH13c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers