अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ के खिलाफ अदालत में कम्प्लेंट केस दायर, ये आरोप लगाए | Gold Movie :

अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ के खिलाफ अदालत में कम्प्लेंट केस दायर, ये आरोप लगाए

अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ के खिलाफ अदालत में कम्प्लेंट केस दायर, ये आरोप लगाए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : August 7, 2018/3:19 pm IST

जबलपुर। पंद्रह अगस्त को रिलीज़ होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के खिलाफ जबलपुर जिला अदालत में एक कम्प्लेंट केस दायर किया गया है अदालत में ये केस अमित साहू नाम के वकील ने दायर किया है जिसमें उन्होने फिल्म में भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किए जाने का आरोप लगाया है

कंप्लेंट केस में कहा गया है कि फिल्म के टीज़र में अभिनेता अक्षय कुमार तिरंगे झंडे को रखने के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करते नज़र आ रहे हैं जबकि फिल्म में तिरंगे की बजाए ब्रिटेन के झंडे को प्राथमिकता से दिखाया गया है

यह भी पढ़ें : ऐसा रहा दक्षिण भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह करूणानिधि का जीवन सफर, मोदी ने दी श्रद्धांजलि

केस दायर करने वाले वकील ने मामले में फिल्म के निर्माता, निर्देशक और हीरो अक्षय कुमार के खिलाफ राष्ट्र ध्वज के अपमान की कार्रवाई करने की मांग की है फिलहाल जबलपुर जिला अदालत ने मामले पर सुनवाई के लिए बुधवार की तारीख तय कर दी है।

वेब डेस्क, IBC24