सोना और चमका, चांदी फिसली, जानिए कीमत | gold rate is high silver downs know the price

सोना और चमका, चांदी फिसली, जानिए कीमत

सोना और चमका, चांदी फिसली, जानिए कीमत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : March 25, 2019/11:30 am IST

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमत में इजाफा हुआ। सोना 90 रुपए चढ़कर 33,220 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 100 रुपए गिरकर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

कारोबारी जानकारों के अनुसार इस दौरान सोने की कीमत में बढ़ोतरी खुदरा जेवराती मांग आने के चलते हुई। जबकि चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड घटने से उसकी कीमत में कमी आई है। बताया गया कि आर्थिक मंदी की आशंका से दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली हावी रही। इससे पीली धातु की चमक बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें : भैयालाल राजवाड़े ने दी सफाई, कहा- मैंने गलत बयान नहीं दिया, तोड़ मरोड़कर किया गया पेश 

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो लंदन का सोना हाजिर 3.67 डॉलर चढ़कर 1,316.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.00 डॉलर बढ़कर 1,316.3 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर 0.07 डॉलर बढ़कर 15.49 डॉलर प्रति औंस बोली गई।