भीषण आग में करीब 10 लाख का माल स्वाहा, फायर ब्रिगेड के पहुंचने में हुई लेट, नही बचा एक भी सामान | Goods worth about 10 lakhs in heavy fire, fire brigade was late in arrival, not a single item left

भीषण आग में करीब 10 लाख का माल स्वाहा, फायर ब्रिगेड के पहुंचने में हुई लेट, नही बचा एक भी सामान

भीषण आग में करीब 10 लाख का माल स्वाहा, फायर ब्रिगेड के पहुंचने में हुई लेट, नही बचा एक भी सामान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : February 25, 2020/5:55 pm IST

सतना। नागौद थाना क्षेत्र के बापूनगर स्थित एक दुकान और उससे लगे गोडाउन में भीषण आग लग गई, आग लगने से 10 लाख से ज्यादा का माल जलकर खाक हो गया, दुकान के मालिक का नाम सचिन पुरवार बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: धरने में बैठे किसानों को समर्थन देने पहुंचे पूर्व स…

मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग भड़क गई, किराने की दुकान और उससे लगे हुए पूरे गोडाउन में देखते ही देखते आग फैल गई, फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड एक घंटा लेट मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी आग ने पूरी दुकान और गोडाउन को अपने आगोश में ले लिया था।

ये भी पढ़ें: जाफराबाद में धरने पर बैठी महिलाओं को पुलिस ने मौके …

आग इतनी भीषण थी कि दुकान का एक भी सामान नहीं बच सका। जैसे तैसे फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया, बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन व्यापारी का लाखों का नुकसान हो चुका था।

ये भी पढ़ें: 1200 गरीब भूमिहीन परिवारों को 40 बीघा सरकारी भूमि प…