गोवा में सियासी उठापटक तेज, कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा | Gova Politics :

गोवा में सियासी उठापटक तेज, कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

गोवा में सियासी उठापटक तेज, कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : September 17, 2018/1:00 pm IST

पंजिम। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के लगातार बीमार रहने और बार-बार इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने के बीच राज्य में राजनीतिक उठापठक तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस ने 14 विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा राजभवन में पेश किया है। हालांकि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात राज्यपाल मृदुला सिन्हा से नहीं हो सकी।

राज्यपाल के नहीं मिलने पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल दावे की चिट्ठी छोड़कर लौट आयावहीं भाजपा का कहना है कि उसके सहयोगी दल अब भी उसके ही साथ हैं, इसलिए सरकार को कोई खतरा नहीं है। बता दें कि गोवा के सीएम पर्रिकर (68) अग्नाशय की समस्या के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने भोपाल में किया रोड शो, टी-स्टॉल पर पी चाय, देखिए वीडियो

गौरतलब है कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 16, जबकि एनसीपी का एक विधायक है। गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता चंद्रकांत कवलेकर ने कहा कि राज्यपाल को विधानसभा भंग कर कांग्रेस को सरकार बनाने का निमंत्रण देने का ज्ञापन सौंपा गया  है। कांग्रेस को दूसरी पार्टियों के विधायकों का समर्थन हासिल है। अगर राज्यपालदें तो पार्टी सरकार बना सकती है। विधानसभा में हम बहुमत साबित कर देंगे।

हालांकि भाजपा का कहना है कि प्रदेश सरकार में फिलहाल नेतृत्व में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा रहा है। सरकार स्थिर है।

वेब डेस्क, IBC24