अतिथि विद्वानों को बगैर नियमित किए सरकार ने निकाला भर्ती का विज्ञापन, नाराज अतिथि विद्वान पहुंचे कांग्रेस कार्यालय | Government appoints recruitment advertisement without regularizing guest scholars, angry guest scholars reach congress office

अतिथि विद्वानों को बगैर नियमित किए सरकार ने निकाला भर्ती का विज्ञापन, नाराज अतिथि विद्वान पहुंचे कांग्रेस कार्यालय

अतिथि विद्वानों को बगैर नियमित किए सरकार ने निकाला भर्ती का विज्ञापन, नाराज अतिथि विद्वान पहुंचे कांग्रेस कार्यालय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : October 21, 2019/9:10 am IST

भोपाल। तकनीकी शिक्षा के अतिथि विद्वानों ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर उन्हे नियमित करने की मांग की। अतिथि विद्वानों की संख्या अधिक होने से मौके पर पुलिस के साथ प्रशासन के अफसर पहुचे। इस दौरान विद्वानों ने अपनी मांग को लेकर सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें — कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप, जिले के पूर्व विधायकों के पास यहां से लेकर राजधानी तक कई जमीन घर और गाड़ियां हैं इनकी जांच होनी चाहिए

विद्वानों का आरोप है कि कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में तकनीकी शिक्षा अतिथि विद्वानों को परमानेंट करने का वादा किया था, लेकिन परमानेंट किए बगैर तकनीकी संस्थानों में भर्ती का विज्ञापन निकाल दिया गया है। भर्ती होने से अतिथि विद्वानों की नौकरी खतरे में है। ऐसे में सरकार को भर्ती से पहले अतिथि विद्वानों को परमानेंट करना चाहिए।

यह भी पढ़ें — स्वास्थ्य मंत्री ने बताई ​सुपेबेड़ा में बीमारी की ये चार वजहें, कहा समस्या के समाधान के लिए सरकार कर चुकी है शुरूआत

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/QtxYPky1Tqo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>