पीएम मोदी के बेस्ट फ्रेंड बना सकते हैं सरकार, पूर्ण बहुमत ना मिलने पर एलांयस से लेंगे समर्थन | Government can make PM Modi's best friend support from Alliance if there is no absolute majority

पीएम मोदी के बेस्ट फ्रेंड बना सकते हैं सरकार, पूर्ण बहुमत ना मिलने पर एलांयस से लेंगे समर्थन

पीएम मोदी के बेस्ट फ्रेंड बना सकते हैं सरकार, पूर्ण बहुमत ना मिलने पर एलांयस से लेंगे समर्थन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : April 10, 2019/12:36 pm IST

नई दिल्ली ।  भारत में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्नन होना है। भारत के मित्र देशों में शुमार इजरायल में वोटों की गिनती आखिरी चरण में चल रही है। इजरायल में तकरीबन वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली लिकुड पार्टी को 37 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि ब्लू एंड वाइट पार्टी को 36 प्रतिशत लोगों ने अपना समर्थन दिया है। यहां नेतन्याहू की जीत लगभग तय मानी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट करके बधाई दी है। बता दें कि 9 अप्रैल को इजरायल में वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हुई थी । इजरायल में इस बार 96 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

ये भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च सम्मान, सियोल श…

120 सदस्यों वाले इजरायली संसद जिसे यहां नेसेट कहा जाता है, इस बार के चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। ऐसे में नेतन्याहू के एलांयस की सरकार बनने की संभावना काफी ज्यादा है। नेतन्याहू दूसरे दक्षिणपंथी दलों के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं । नेतन्याहू अगर ऐसा करने में सफल होते हैं तो वह लगातार 5वीं बार इजरायल के प्रधानमंत्री बनेंगे। कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते ऐसा माना जा रहा था कि अब बेंजामिन नेतन्याहू का प्रधानमंत्री बनना मुश्किल है, लेकिन समीकरणों पर नजर डाले तो नेतन्याहू सरकार बनाने में सफल होते नजर आ रहे हैं।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>My dear friend Bibi, Congratulations! You are a great friend of India, and I look forward to continuing to work with you to take our bilateral partnership to new heights. <a href=”https://twitter.com/netanyahu?ref_src=twsrc%5Etfw”>@netanyahu</a></p>&mdash; Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) <a href=”https://twitter.com/narendramodi/status/1115916217431277568?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 10, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 
Flowers