अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को मप्र में शासकीय अवकाश, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश | Government holiday in MP on 9th August on International Aboriginal Day

अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को मप्र में शासकीय अवकाश, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को मप्र में शासकीय अवकाश, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : March 9, 2019/11:56 am IST

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को मध्य प्रदेश में शासकीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। राज्य की कमलनाथ सरकार ने इस आशय का आदेश शनिवार को जारी कर दिया है। इससे पहले तक 9 अगस्त को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था।

बता दें कि इसकी घोषणा मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की थी। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में आदिवासी समुदाय की समस्याओं के निराकरण के लिए 9 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया जायेगा। इस दिन प्रदेश में शासकीय अवकाश घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल, पूछा- मसूद अजहर को किसकी सरकार ने किया ​था रिहा? 

वहीं मुख्यमंत्री ने देश की सबसे प्राचीन भाषाओं में से एक गोंडी भाषा को जीवंत रखते हुए बढ़ावा देने के लिये अनुसूचित-जनजाति बहुल जिलों में गोंडी भाषा को प्राथमिक शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि गोंडी भाषा बोलने वालों की संख्या में तेजी से हो रही कमी चिंता का विषय है। इस भाषा को विलुप्त होने से बचाना जरूरी है।