दिवाली से पहले आपके खाते में जमा होगा PF के ब्याज का पैसा! श्रम मंत्री ने दी जानकारी | Government notifies 8.65% interest rate for over 6 crore EPF

दिवाली से पहले आपके खाते में जमा होगा PF के ब्याज का पैसा! श्रम मंत्री ने दी जानकारी

दिवाली से पहले आपके खाते में जमा होगा PF के ब्याज का पैसा! श्रम मंत्री ने दी जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : October 7, 2019/3:31 am IST

नई दिल्ली | अगर आप नौकरी करते हैं, और आपकाPF कटता है सरकार आपके लिए खुशखबरी लेकर आई है। बता दें कि EPFO के 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत की दर से जल्द ब्याज पीएफ (PF) खातों में आने वाला है। जिसको लेकर श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा है कि EPFO जल्द अपने 6 करोड़ सदस्यों के खातों में ब्याज को क्रेडिट करेगा और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने इसे अधिसूचित कर दिया है। इस दिवाली  से पहले PF के ब्याज के पैसा आपके खाते में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।  

Read More: NTPC में दर्दनाक हादसा, ऐश ड्राइक डैम फटने से श्रमिकों में मचा हड़कंप, राहत कार्य में जुटा प्रशासन 

भविष्य निधि निकासी दावों के तहत ईपीएफओ 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान कर रही है। वहीं, वित्त वर्ष 2017-18 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.55 प्रतिशत की ब्याज दर से ब्याज दिया गया था।

Read More: किसान कॉल सेंटर का प्रतिनिधि बनाने के नाम पर युवती से ऐंठ लिए 26 हजार, FIR दर्ज

आप ऐसे चेक कर सकते हैं PF बैलेंस

अगर आपका यूएएन नंबर ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है तो आपके पीएफ के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG ( आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए है।) लिखकर भेजना होगा। आपके पीएफ की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी।

Read More: ‘गांधी विचार यात्रा’ के दौरान भखारा पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, सरकार की योजनाओं पर कटाक्ष करने वालों पर साधा निशाना

EPFO की वेबसाइट पर अपनी पासबुक पर बैलेंस चेक कर सकते हैं। पासबुक देखने के लिए यूएन नंबर होना जरूरी है।

Read More: किसान कॉल सेंटर का प्रतिनिधि बनाने के नाम पर युवती से ऐंठ लिए 26 हजार, FIR दर्ज

मिस्ड कॉल के जरिए जानें बैलेंस – अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद ईपीएफओ के संदेश के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी ही।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/juoMb666DKs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers