समाजसेवा की मिसाल, कन्यादान के रस्म में रक्तदान | groom bride donated blood during the marriage event

समाजसेवा की मिसाल, कन्यादान के रस्म में रक्तदान

समाजसेवा की मिसाल, कन्यादान के रस्म में रक्तदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : December 15, 2017/6:11 am IST

मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक खास शादी हुई… जिसमें शादी जैसा जश्न तो मना ही… एक नई पहल करते हुए समाजसेवा की मिसाल भी पेश की गई… आखिर क्या हुआ इस शादी में. आइए जानते हैं..

ये भी पढ़ें- विराट ने शादी के बाद अनुष्का को कौन सा गाना सुनाया, आप भी सुनें

ये भी पढ़ें- अनुष्का के हुए विराट, 7 जन्मों के डोर में बंध गई जोड़ी

दूल्हा.. दुल्हन..और ढोल की थाप पर थिरकते बाराती आप सोच रहें होंगे… कि इसमें खास क्या है… हर शादी में ऐसा होता है… लेकिन आप ये तस्वीरें देखिए.. तस्वीरें शादी समारोह की ही है

और आप जो देख रहे है. वो भी सही है…दूल्हा-दुल्हन समेत सभी बाराती रक्तदान कर रहे है..दरअसल दूल्हे राजा का नाम गुंजन जैन है. मुरैना में उद्योग विभाग में सहायक संचालक के रूप में तैनात गुंजन चाहते थे… कि उनकी शादी में कुछ नया हो… कुछ सेवा का काम हो… गुंजन ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान का फैसला लिया… और इसके लिए वधू पक्ष के साथ ही मेहमानों को भी राजी किया… जिसके बाद शादी समारोह में ही शिविर लगा… जहां दूल्हा गुंजन और दुल्हन ओसीन समेत दोनों पक्षों के घरवालों और मेहमानों ने रक्तदान किया..

 

गुंजन जैन खुद डॉक्टर भी है… जो अब तक 34 बार रक्त दान कर चुके है… गुंजन और ओसीन ने ये तय किया था… वो उज्जैन के दिगंबर जैन तीर्थ महावीर तपोभूमि में शादी करेंगे… और यहां रक्तदान शिविर भी लगाएंगे… इसके लिए बकायदा शादी के कार्ड पर अपील भी की गई थी… फिर क्या था… सभी ने बढ़ चढ़कर रक्त दान के पुण्य कार्य में हिस्सा लिया… 

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से 150 एमबीबीएस छात्रों को बड़ी राहत

ये भी पढ़ें-सरकारी राशन के लिए 4 दिन का सफर तय करते है छत्तीसगढ़ के ये ग्रामीण

शादी भी… और सेवा भी… वाकई ये शादी एक मिसाल है.. साथ ही उन लोगों के लिए सीख भी है.. जो दिखावे के लिए खर्चीली शादियां करते है… 

 

 

नासिर बेलिम, IBC24, उज्जैन

 
Flowers