गुरू घासीदास सेंट्रल युनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव, दो पूर्व छात्र नेताओं पर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी के बाद मामला दर्ज | Guru Ghasidas Central University Students' Union election, case filed after two alumni leaders

गुरू घासीदास सेंट्रल युनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव, दो पूर्व छात्र नेताओं पर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी के बाद मामला दर्ज

गुरू घासीदास सेंट्रल युनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव, दो पूर्व छात्र नेताओं पर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी के बाद मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : January 17, 2020/12:14 pm IST

बिलासपुर। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की घोषणा के साथ ही छात्र राजनीति का मामला थाने पहुँच गया है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चुनाव न लड़ने का दबाव बनाते हुए धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। मामले में पुलिस ने 2 पूर्व छात्र नेताओं पर ग़ैरजमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:फूड प्वाइजनिंग से एक दर्जन ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी, पांच की हालत गंभीर

दरअसल, गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने एक दिन पहले ही छात्र परिषद चुनाव का ऐलान किया है। चुनाव के लिए नामांकन की आज अंतिम तारीख थी। छात्र नामांकन फार्म भर रहे थे। बताया जा रहा है, इसी दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संघर्ष पैनल के प्रत्याशियों पर ब्रदरहुड पैनल के पूर्व छात्र नेताओं ने घर में घुसकर चुनाव नहीं लड़ने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें: कोरिया की 10 जिला पंचायत की सीटों पर 60 उम्मीदवार मैदान में, कांग्र…

जिसके बाद छात्रों ने मामले की शिकायत कोनी थाने में की। छात्रों के शिकायत पर पुलिस ने दो पूर्व छात्र नेता शुशांत शुक्ला और रोशन सोनी पर घर में घुसने, धमकाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में ग़ैरजमानतीय धारा 452, 294, 506बी और 323, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें: 2 आईपीएस अफसरों का तबादला, दीपक कुमार शुक्ला मंडला के पुलिस अधीक्षक…

 
Flowers