हाईकोर्ट ने सरकार और नगरीय प्रशासन विभाग को लगाई फटकार, कहा- इतने दिनों तक मेयर का चुनाव क्यों नहीं हुआ? | Gwalior HC Bench Damnation to Government and Urban administration department

हाईकोर्ट ने सरकार और नगरीय प्रशासन विभाग को लगाई फटकार, कहा- इतने दिनों तक मेयर का चुनाव क्यों नहीं हुआ?

हाईकोर्ट ने सरकार और नगरीय प्रशासन विभाग को लगाई फटकार, कहा- इतने दिनों तक मेयर का चुनाव क्यों नहीं हुआ?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : September 5, 2019/11:49 am IST

ग्वालियर: हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने गुरुवार को मध्यप्रदेश सरकार और नगरीय प्रशासन विभाग करे जमकर फटकार लगाई है। दरअसल ग्वालियर नगर निगम में मेयर पद को लेकर लगाई गई याचिका पर सुनवाई हुई। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार और नगरीय प्रशासन विभाग को पूछा की अब तक मेयर के चुनाव के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। मामले में कोर्ट ने नगरीय प्रशासन विभाग के प्रिंसिपल सेकेंट्री से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।

Read More: नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने पर भाई ने की सगे भाई की हत्या, आरोपी हुआ गिरफ्तार

गौरतलब है कि विवेक नारायण शेजवलकर ने सांसद बनने के बाद ग्वालियर नगर निगम के मेयर पद से इस्तीफ दे दिया था। इसके बाद से मेयर पद खाली है। इस मामले को लेकर एसके शर्मा ने जनहित याचिका लगाई थी। उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि मेयर की नियुक्ति नहीं होने से शहर के विकास रूक गया है। सरकार और विभाग मेयर नियुक्त करने के संबंध में कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Read More: सीएम कमलनाथ और सिंधिया ने लगाई फटकार तो बदले विधायक के सुर, कहा- गलत जानकारी मिली थी मुझे

 
Flowers