इस खिलाड़ी को लेकर हरभजन के निशाने पर BCCI, जानें | Harbhajan On BCCI:

इस खिलाड़ी को लेकर हरभजन के निशाने पर BCCI, जानें

इस खिलाड़ी को लेकर हरभजन के निशाने पर BCCI, जानें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : September 6, 2018/1:06 pm IST

नई दिल्ली। अपनी ऑफ स्पिन से दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को शिकार बना चुके हरभजन सिंह के निशाने पर अब बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ता आ गए हैं।

एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में मंयक अग्रवाल का नाम न होने पर भज्जी ने बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्तों पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि हर खिलाड़ी के लिए अलग पैमाना है, मंयका का प्रदर्शन शानदार रहा है, इसके बावजूद उनका टीम में नाम ना होना हैरान करने का विषय है। 

पढ़ें- अजय चंद्राकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति केस,हाईकोर्ट जस्टिस ने कहा-दूसरी कोर्ट में भेजा जाए मामला

मयंक अग्रवाल मौजूदा समय में जबरदस्त फार्म में हैं और कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं, हाल ही में जब इंडिया ए, इंग्लैंड दौरे पर गई थी तब उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर अपनी काबलियत सिद्ध की थी। 

इंग्लैंड में मयंक के प्रदर्शन ने सबका ध्यान उनकी ओर खींचा है, इससे पहले रणजी ट्रॉफी में वर्ष 2017-18 में उन्होंने 27 दिनों में 1033 रन बनाए जिसमें एक तीहरा शतक भी शामिल था साथ ही कई पारियों में 150 से ज्यादा रन बनाए हैं।

वेब डेस्क, IBC24