स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया आयुष्मान भारत योजना के इंश्योरेंस मॉडल को खारीज, कहा- कैबिनेट में किया जाएगा विचार | Health Minister TS Singhdeo Refuse Insurance model of Ayushman Bharat Scheme

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया आयुष्मान भारत योजना के इंश्योरेंस मॉडल को खारीज, कहा- कैबिनेट में किया जाएगा विचार

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया आयुष्मान भारत योजना के इंश्योरेंस मॉडल को खारीज, कहा- कैबिनेट में किया जाएगा विचार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : October 25, 2019/2:55 pm IST

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में दोनों योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। टीएस सिंहदेव ने कहा है कि सरकार हाइब्रिड मॉडल या ट्रस्ट मॉडल प्रदेश में लागू करने पर विचार करेगी। इस संबंध में कैबिनेट की बैठक में विचार किया जाएगा। वहीं, इंश्योरेंस मॉडल को स्वास्थ्य मंत्री ने खारिज कर दिया है। बता दें ​प्रदेश में वर्तमान में आयुष्मान योजना का हाइब्रिड मॉडल लागू है।

Read More: अब प्लास्टिक की बोतल में नहीं मिलेगी देसी शराब, भूपेश सरकार ने जारी किया आदेश

मंत्रालय में आयोजित इस बैठक में छत्तीसगढ़ की जनता को बेहतर एवं लागत रहित स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने वाली विभिन्न बीमा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं सुदृढ़ीकरण के लिए नवीन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

Read More: आतंकियों ने तीन ट्रकों में अंधाधुन फायरिंग कर लगाई आग, दो लोगों की मौत

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव, परिवहन एवं आवास मंत्री मोहम्मद अकबर, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निहारिका बारिक सिंह, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Read More: नगरीय निकाय चुनाव संशोधन बिल को मिली राज्यपाल की मंजूरी, अब पार्षद ही चुनेंगे महापौर और अध्यक्ष

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/DQoRAS2bojw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>