भारी बारिश से घरों की पहली मंजिल तक भरा पानी, हजारों लोग छतों पर रहने को मजबूर, मदद पहुंचाने में प्रशासन नाकाम | Heavy rains filled the first floor of houses Thousands are forced to live on the roofs, Administration failed to provide help to all

भारी बारिश से घरों की पहली मंजिल तक भरा पानी, हजारों लोग छतों पर रहने को मजबूर, मदद पहुंचाने में प्रशासन नाकाम

भारी बारिश से घरों की पहली मंजिल तक भरा पानी, हजारों लोग छतों पर रहने को मजबूर, मदद पहुंचाने में प्रशासन नाकाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : September 15, 2019/2:04 am IST

आगर मालवा । जिले के सोयत में करीब 5000 लोग पानी भरने की वजह से अपने अपने मकानों में फंसे हैं, जिन्होंने दूसरी तीसरी मंजिल के साथ छत पर अपना डेरा डाल रखा है।

ये भी पढ़ें- दरोगा साइको है, BJP विधायक ने एसपी पर भी लगाया अवैध कमाई का आरोप

पूरे नगरीय इलाके में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। घर की पहली मंजिल पानी में डूब चुकी है । प्रशासन ने हालांकि मुनादी कर लोगों से इलाका खाली करने की अपील की थी जिसका कोई खास असर नही दिखा, प्रशासन ने अपने इंतजाम किए लेकिन वह सब नाकाफ़ी लगने लगे है।

ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, मुखबिरी के शक में दिया वारदात को …

यहां जो लोग मकानों के अंदर फंसे उनको निकालने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही भोजन सामग्री और पीने के पानी के साथ जरूरी दवाइयां पहुंचाने का काम चल रहा है । गांव के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के साथ-साथ उनके पुनर्वास की व्यवस्था की गई है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/p18759lLw4Y” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>