उड़ान में फेल हेलीकॉप्टर ईला | Helicopter Eela Review:

उड़ान में फेल हेलीकॉप्टर ईला

उड़ान में फेल हेलीकॉप्टर ईला

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 03:58 PM IST, Published Date : December 4, 2022/3:58 pm IST

इस हफ्ते तीन फिल्में एक साथ रिलीज हुई है। आइये देखते है कैसी है ये फिल्में 

उड़ान में फेल हेलीकॉप्टर ईला 

डायरेक्टर: प्रदीप सरकार

स्टार कास्ट: काजोल, रिद्धि सेन, तोता रॉय चौधरी, नेहा धूपिया  

 

फिल्म हैलीकॉप्टर ईला काजोल ने फिल्म में एक सिंगल मदर का रोल प्ले किया है जो फेमस सिंगर बनना चाहती थी लेकिन हालात उसे सिंगल मदर बना देते हैं…ईला सिंगिंग करियर की शुरूआती दौर में शादी करती है इसी बीच ईला का पति अरुण उसे छोड़कर चला जाता है ईला अपने बेटे विवान की जिम्मेदारी उठाती है और उसके लिए ओवर पाजेसिव हो जाती है। लेकिन खुद को भूल जाती है.ईला हर वक्त अपने बेटे के पास रहती है जिससे उसका बेटा परेशान हो जाता है कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ईला अपने बेटे विवान के कॉलेज में उसी की क्लास में एडमिशन लेती है..जिससे विवान घुटन महसूस करने लगता है मां बेटे के इमोशनल रिश्तों पर बेस्ड ईला की लाइफ किन किन मुश्किलों से गुजरती है ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। काजोल ने सिंगल मदर ईला का रोल बखूबी निभाया है। 

वहीं बेटे विवान के रोल रिद्धि सेन ने अच्छा काम किया है..पर फिल्म देखते वक्त आप इमोशनल फीलिंग और रिश्ते को फील नहीं कर पाते…कहानी में कुछ मिसिंग लगता है लेकिन फिर काजोल ने अपनी एक्टिंग से फिल्म को संभालने की कोशिश की है फिल्म का म्यूजिक भी इतना दमदार नहीं है वहीं फिल्म में नेहा धूपिया भी कैमियो रोल में हैं…फिल्म में 1990 का दशक भी है जहां आपको कई सारे पुराने सिंगर्स ईला अरुण, बाबा सहगल शान, स्टार्स देखने को मिलते हैं..फिल्म की कहानी बेहद कमजोर है जिसकी लैंडिंग परफेक्ट नहीं होने से उड़ान बेअसर लगती है…कुल मिलाकर प्रदीप सरकार की ये फिल्म दर्शकों की उड़ान पर खरी उतरेगी या नहीं इसका पता जल्द ही जल जाएगा वैसे अगर आप काजोल के फैन हैं तो आप हैलीकॉप्टर ईला देखने का रिस्क ले सकते हैं फिलहाल मैंने तो फिल्म देख ली मुझे कुछ खास पसंद नहीं आई मेरी तरफ से ईला को 2/5 स्टार…

—————————–

 बिना रस की ‘जलेबी’

फिल्म जलेबी : दी एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ़ लव

महेश भट्ट निर्माता,डायरेक्टर: पुष्पदीप भरद्वाज 

विशेष भट्ट हमेशा अपनी डिफरेंट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं इस बार इनके बैनर से फिल्म जलेबी आई है..जिसमें लीड रोल में रिया चक्रबर्ती, वरुण मित्रा,दिगांगना सूर्यवंशी जैसे कलाकार हैं भई मीठी जलेबी सुनकर दर्शकों को लगा होगा कि ये जरूर शानदार गानों से सजी रसभरी बेहतरीन फिल्म होगी….फिल्म जलेबी की कहानी में आपको प्यार का रस तो जरूर मिलेगा लेकिन जब बेटर ही कमजोर है तो रस कहां से आएगा…

कहानी फिल्म मुंबई से दिल्ली तक के सफर पर आधारित है, जहां राइटर आयशा (रिया चक्रबर्ती) अपनी किताब के बुक रीडिंग सेशन के लिए जाती है, लेकिन ट्रेन में उसकी मुलाक़ात अनु (दिगांगना सूर्यवंशी) से होती है, जो की आयशा के पुराने प्यार देव माथुर (वरुण मित्रा) की पत्नी हैं. अनु के साथ उसकी बेटी पुल्टी (अनन्या दुरेजा) भी होती हैं. कहानी फ्लैशबैक और प्रेजेंट डे से होते हुए, अंततः रिजल्ट तक पहुँचती है. इश्क मोहब्बत प्यार के बीते दिनों की यादें भी चलती रहती हैं, ट्रेन में सिंगर अर्जुन (अर्जुन कानूनगो) की मौजूदगी भी होती है. आखिरकार क्या होता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी

 

फिल्म में अगर बात की जाए वरुण मित्रा की तो उन्होंने अपने रोल को बखूबी निभाया, रिया चक्रवर्ती भी अपने रोमांटिक अंदाज में दर्शकों का दिल लुभाती हैं लेकिन फिल्म का सैकेंड पार्ट कमजोर है..फिल्म की कमजोर कड़ी शायद इसका स्क्रीनप्ले है, सिर्फ रिफ्रेसमेंट के लिए फिल्म देखना चाहते थें तो जलेबी बेस्वाद है चाहे तो देख सकते हैं…

2/5 स्टार

—————————

फिल्म फ्राइ डे

डायरेक्टर: अभिषेक डोगरा

स्टार कास्ट: गोविंदा, वरुण शर्मा , बृजेंद्र काला, संजय मिश्रा, दिगांगना सूर्यवंशी, राजेश शर्मा 

 

क्या है फिल्म की कहानी?

दिल्ली के सेल्समैन राजीव छाबड़ा (वरुण शर्मा) से शुरू होती है जो कि पवित्र पानी प्यूरीफायर बेचता है. इसी बीच हर तरफ से निराश होकर जब राजीव का प्यूरीफायर नहीं बिकता है तो कुछ जुगाड़ करके उसकी मुलाकात थिएटर आर्टिस्ट गगन कपूर (गोविंदा) से होती है. गगन शादीशुदा हैं लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड बिंदु (दिगांगना सूर्यवंशी )है और बिंदु खुद भी शादीशुदा है. जब राजीव फ्राइडे के दिन गगन कपूर के घर पहुंचता है तो कहानी में कई सारे उतार-चढ़ाव आते हैं. जिन्हें जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.बात की जाए गोविंदा की तो उन्होंने फिल्म आ गया हीरो से पहले भी कमबैक किया था, लेकिन वो फिल्म बुरी तरह पिट गई। लगता है इस बार भी गोविंदा की कॉंमेडी का तड़का चलने वाला नहीं है इस तरह के रोल दर्शक पहले भी देख चुके हैं उन्हें हिट होने के लिए फिर से कोशिश करनी होगी…वरुण और गोविंदा की एक्टिंग में कोई शिकायत नहीं है 

अपने रोल को उन्होंने बखूबी निभाया है…फिल्म में कई बार तो ऐसे पल भी आते हैं जब आप बहुत जोर से ठहाके मारकर हंसते हैं और हंसते-हंसते आंखों में पानी भी आ सकता है लेकिन फिल्म की कहानी बेहद कमजोर है और बोरिंग लगती है 

एक वक्त के बाद झेलना मुश्किल हो जाएगा  और कह देंगे वाकई दिमाग फ्राइ हो गया…हां अगर आप गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं और उनकी फिल्में देखे बिना नहीं रह सकते तो आप फ्राइ डे देख सकते हैं…मेरी तरफ से सिर्फ गोविंदा और वरुण की जोड़ी के लिए 2/5 स्टार

वेब डेस्क IBC24

 

 
Flowers