हेलीकॉप्टर कंपनी छत्तीसगढ़ में तलाश रही संभावना ,तीन कंपनी ने माँगा स्पेस | Helicopter Rental Service:

हेलीकॉप्टर कंपनी छत्तीसगढ़ में तलाश रही संभावना ,तीन कंपनी ने माँगा स्पेस

हेलीकॉप्टर कंपनी छत्तीसगढ़ में तलाश रही संभावना ,तीन कंपनी ने माँगा स्पेस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : October 17, 2018/7:56 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा  चुनाव को ध्यान में रखते हुए।हेलीकॉप्टर सेवा देने वाली कंपनियां अपना रोजगार तलाश रही हैं। इसी के चलते  हेलीकॉप्टर किराए पर उपलब्ध कराने वाली तीन कंपनियों ने अपने हेलीकॉप्टर को रायपुर एयरपोर्ट पर खड़ा करने की इच्छा जाहीर की है ।जिस पर प्रबंधन अभी सोच विचार कर रहा है।  

ये भी पढ़ें –भीम आर्मी ने रावण दहन का किया विरोध, पुतला फूंकने वालों पर एससी,एसटी एक्ट लगाने की मांग

 

एयपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई की हिलोय्स, इंदौर की प्राईमो और दिल्ली की चिप्सन एविएशन कंपनियों ने अपनी रूचि  रायपुर में दिखाई है। इस विषय में एयरपोर्ट निदेशक का कहना है कि  उनके पास पार्किंग के लिए काफी स्पेस है। ऐसे में अगर कोई  एजेंसी अपनी हेलीकॉप्टर यहां खड़ा करना चाहती है तो  उसका सहयोग करना चाहिए।वैसे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में पिछले कुछ दिनों से एक दो प्राइवेट विमान अपना डेरा पहले से ही जमाए हुए हैं।   ज्ञात हो कि चुनाव के दौरान हेलीकॉप्टर का बहुत अधिक उपयोग किया जाता है। ऐसे में कोई भी पार्टी अपनी जरुरत के हिसाब से समय समय पर हेलीकॉप्टर किराए पर ले सकती है। 

वेब डेस्क IBC24

 
Flowers