रेमडेसिविर की कालाबाजारी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी.. 'आपदा को अवसर' में बदलने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई | Helpline number issued for black marketing of Remedesvir complaint

रेमडेसिविर की कालाबाजारी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी.. ‘आपदा को अवसर’ में बदलने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

रेमडेसिविर की कालाबाजारी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी.. 'आपदा को अवसर' में बदलने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : April 17, 2021/7:15 am IST

रायपुर,छत्तीसगढ़। रेमडेसिविर इंजेक्शन की हो रही कालाबाजारी को लेकर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कालाबाजारी की शिकायत आप  इस नंबर पर 9479191099 कर सकते हैं। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।  

पढे़ं- कोरोना से ASI टी एक्का ने तोड़ा दम, राजधानी में अब तक 5 पुलिसकर्मियों की हो चुकी है मौत, 125 अब भी हैं संक्रमित 

बता दें रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने के मामले में रायपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

पढ़ें- बिजली कर्मचारियों के लिए कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी, इस Whatsapp नंबर पर ऑक्सीजन, बेड और दवाइयां दिलवाने में की जाएगी मदद 

जानकारी के अनुसार राजधानी पुलिस ने सूर्यकांत यादव निवासी बलोदाबाज़ार और रोहनीपुरम निवासी विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दोनों के खिलाफ जानकारी मिली थी। वहीं दोनों के ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार किया।  संभावना जताई जा रही है कि इस कालाबाजारी में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में मिले 2.34 लाख नए कोरोना पॉजिटिव केस, 1341 की मौत, 1,23,354 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज 

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई और कालाबाजारी को लेकर दावा किया है कि उन्होंने इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाली गैंग को पकड़ा है, जो 39 और 49 सौ रुपए MRP वाले इंजेक्शन को 15 हजार रुपए में बेच रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता तिवारी ने यह भी कहा है कि उन्होंने कालाबाजारी करने वालों से इंजेक्शन के तीन वाइल जब्त किए हैं और तथ्यों के साथ रायपुर एसपी से इसकी शिकायत कर आगे कार्रवाई करने की मांग की है।

पढ़ें- बड़ा फैसला, रिटायर्ड डॉक्टर्स, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की संविदा पर ली जाएगी सेवाएं, DMF फंड से किया जाएगा भुगतान 

 

 

प्रवक्ता विकास तिवारी ने सरकारी और निजी अस्पतालों के कर्मचारियों पर भी यह आरोप लगाया है कि मरीजों के परिजनों से मंगवाए गए इंजेक्शन चोरी कर बेचे जा रहे हैं। कोविड वार्ड में परिजनों को आना प्रतिबंधित होता है और इसका ही फायदा अस्पताल के कर्मचारी और वार्ड बॉय जैसे लोग उठाते हैं। विकास तिवारी ने बताया की उन्होने दवा की काला बाजारी करने वालों को पीड़ित की मौजूदगी में सरकारी अस्पताल में पकड़ा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद इसका बड़ा रैकेट फूटने की आशंका है।