यहां शीतला मंदिर में भक्तों के बीच रोज आता है भालू, लोगों में बना कौतुहल का विषय | Here the bear comes daily among the devotees in the Shitala temple, the subject of curiosity made among people

यहां शीतला मंदिर में भक्तों के बीच रोज आता है भालू, लोगों में बना कौतुहल का विषय

यहां शीतला मंदिर में भक्तों के बीच रोज आता है भालू, लोगों में बना कौतुहल का विषय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : October 20, 2019/12:30 pm IST

कांकेर। एक भालू शीतला मंदिर में रोज शाम होते ही पहुंच जाता है । 15 दिन से लगातार भालू आ रहा है, कभी एक तो कभी दो की संख्या मे देखे जा सकते हैं। कांकेर के शीतला पारा वार्ड मैं स्थिति प्राचीन शीलता मंदिर में 15 दिन से लगातार शाम 7 से 9 बजे के बीच भालू पहुच जाता है। मंदिर में भक्तों की भीड़ होती है। पर अभी तक भालू ने किसी को नुकसान नही पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें — मूसलाधार बारिश के बाद ऐसा हुआ स्मार्ट सिटी रायपुर का हाल, एकात्म परिसर के बाहर फंसे पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह

मंदिर मे आने के बाद भालू मंदिर में चढ़े नारियल के प्रसाद को फोड़ कर खाता है और वापस चला जाता है। रिहायसी इलाके और पहाड़ी के किनारे बसे शीतला पारा मैं भालू के आने की बात आम है पर मंदिर मे भक्तों के बीच आकर भालू का आने से जहाँ एक ओर भक्तों में दहशत है वहीं भालू को देखने का उत्साह भी।

यह भी पढ़ें — POK में भारतीय सेना की कार्रवाई से 22 आतंकियों की म…

मंदिर के पुजारी भी 15 दिन से लगातार भालू के आने की बात बता रहे हैं। उनका कहना है कि भालू रोज शाम के लगभग एक समय पर आता है कभी दो भी रहते हैं, लेकिन वे प्रसाद खाकर चला जाता है। वहीं वन अमला जानकारी होने के बाद भी सुरक्षा को लेकर कोई प्रयास नही कर रहा है।

यह भी पढ़ें —  बेसहारा किशोर लड़कियों से देह व्यापार कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चंगुल से भागी लड़की का बड़ा खुलासा, नशे की हालत में करते थे रेप

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/653Y6_RG0eE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>