सीएम के गृह जिले में हेरिटेज सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन, जिला पंचायत सीईओ बने छात्रों के गाइड | Heritage City Walk Festival organized in CM's home district District Panchayat CEO's Guide for Students

सीएम के गृह जिले में हेरिटेज सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन, जिला पंचायत सीईओ बने छात्रों के गाइड

सीएम के गृह जिले में हेरिटेज सिटी वॉक फेस्टिवल का आयोजन, जिला पंचायत सीईओ बने छात्रों के गाइड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : November 10, 2019/1:46 pm IST

छिंदवाड़ा । मुख्यमंत्री कमलनाथ की पहल पर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड व जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद के सहयोग से ‘सिटी वॉक फेस्टिवल’ का आयोजि किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विशेष सिटी वॉक का आयोजन प्रदेश के प्रमुख 11 जिलों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, पन्ना, विदिशा, खजुराहो, चंदेरी, जबलपुर, बुरहानपुर और ओरछा में एक नवंबर से किया जा रहा है ।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने देशवासियों को दी मिलाद-उन-नबी की बधाई, कहा- पैगंबर मोह…

इसी तारतम्य में रविवार को छिंदवाड़ा जिले में हेरीटेज सिटी वॉक फेस्टिवल के अंतर्गत 50 विद्यार्थियों को जिले की आदिवासी संस्कृति की धरोहर को जानने के लिये भी श्री बादल भोई राज्य संग्रहालय का हेरीटेज वॉक कराया गया । इसमें सी.आई.आई., आई.एल.एंड एफ.एस., एफ.डी.डी.आई. व आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास/स्कूल के 10-10 विद्यार्थी और रोटरी क्लब के 10 सदस्य शामिल थे । इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत उनके गाइड रहे ।

ये भी पढ़ें- विरोध मार्च कर रहे राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों को काबू कर…

यह हेरीटेज वॉक रानी दुर्गावती चौक खजरी से प्रारंभ होकर श्री बादल भोई राज्य संग्रहालय तक हुआ । हेरीटेज वॉक का समापन प्रशस्ति पत्र वितरण से हुआ । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंग नागेश, अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही, नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले, विद्यार्थीगण और रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित रहे ।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/0bSp3L6i1-Q” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>