केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की उच्च स्तरीय दल छत्तीसगढ़ दौरे पर, कोरोना के बचाव और रोकथाम की प्रयासों की होगी समीक्षा | High level team of Union Ministry of Health and Family Welfare to visit Chhattisgarh

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की उच्च स्तरीय दल छत्तीसगढ़ दौरे पर, कोरोना के बचाव और रोकथाम की प्रयासों की होगी समीक्षा

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की उच्च स्तरीय दल छत्तीसगढ़ दौरे पर, कोरोना के बचाव और रोकथाम की प्रयासों की होगी समीक्षा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : October 20, 2020/5:44 pm IST

रायपुर: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से उच्च स्तरीय दल राज्य के दौरे पर आज आया है।यह तीन सदस्यीय दल राज्य में कोविड के बचाव एवं रोकथाम की तैयारियों एवं प्रयासों की समीक्षा करेगा और साथ ही कोविड – 19 से बचाव हेतु आवश्यक तैयारियों हेतु सलाह भी देगा। इस दल में श्रीमती ऋचा शर्मा जॉइंट सेक्रेटरी, डॉ गिट्टे , जॉइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं डॉ रंगनाथन, पल्मोनरी मेडिसिन विशेषज्ञ , एम्स रायपुर शामिल हैं।

Read More: प्रदेश में आज 25 कोरोना मरीजों की मौत, महीनों बाद आज एक हजार से कम मिले नए मरीज, देखिए जिलेवार आंकड़े

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्रीमती रेणु जी पिल्ले एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने आज सुबह राज्य कोरोना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में दल को राज्य में कोविड 19 की वर्तमान स्थिति एवं प्रयासों की जानकारी दी । उसके बाद दल ने कोरोना के इलाज एवं होम आइसोलशन की तैयारियो हेतु जिला रायपुर के केंद्रों का भ्रमण किया। यह दल दुर्ग, राजनांदगांव एवं कुछ अन्य जिलों में भी जाकर वहां कोविड 19 से निपटने के प्रयासों का निरीक्षण करेगा।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: नशे वाली पार्टी के 23 दिन, आखिर किसे बचाने में लगे जिम्मेदार? किसकी करतूतों पर डाल रहे पर्दा?