शूटिंग विश्वकप: हिना सिद्धू और जीतू राय ने जीता गोल्ड | Hina Sidhu and Jitu Rai won gold

शूटिंग विश्वकप: हिना सिद्धू और जीतू राय ने जीता गोल्ड

शूटिंग विश्वकप: हिना सिद्धू और जीतू राय ने जीता गोल्ड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : October 24, 2017/7:42 am IST

 

विश्वकप शूटिंग के फाइनल में भारत की झोली में हिना सिद्धू और जीतू राय ने गोल्ड मेडल डाला है. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ ISSF वर्ल्डकप फाइनल (राइफल/पिस्टल/शॉटगन) की शुरुआत दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुई. 

मंगलवार से शुरू हुए इस वर्ल्डकप में कुल 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 8 टीमें मिश्रित टीम 10 मीटर एयर राइफल इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में उतरेंगी.

भारत की 2 टीमें इस विश्वकप में खेल रही हैं. एक-एक टीम राइफल और पिस्टल स्पर्धा में उतरेगी. पिस्टल स्पर्धा में जीतू राय और हीना सिद्धू भारत की मिश्रित टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. एयर राइफल स्पर्धा में दीपक कुमार और मेघना भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे.

 

वेब डेस्क, IBC24