Historical record of vaccination : वैक्सीनेशन का बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, मध्यप्रदेश में रात 10 बजे तक 125 प्रतिशत टीकाकरण, 16,41,042 लोगों को लगा टीका | Historical record of vaccination, 125 percent vaccination till 10 pm in Madhya Pradesh, 16,41,042 people got vaccinated

Historical record of vaccination : वैक्सीनेशन का बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, मध्यप्रदेश में रात 10 बजे तक 125 प्रतिशत टीकाकरण, 16,41,042 लोगों को लगा टीका

Historical record of vaccination : वैक्सीनेशन का बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, मध्यप्रदेश में रात 10 बजे तक 125 प्रतिशत टीकाकरण, 16,41,042 लोगों को लगा टीका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : June 21, 2021/5:12 pm IST

Historical record of vaccination

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान( Shivraj singh Chouhan )ने कहा है कि वैक्सीनेशन के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करना हमारा संकल्प है तथा इसे हम शीघ्र पूर्ण कर लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत पहले दिन देश में सर्वाधिक 16 लाख टीके लगाए जाने का कार्य मध्यप्रदेश ने कर दिखाया है। यह मध्यप्रदेश के जनभागीदारी मॉडल की जीत है, जिसके द्वारा मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया गया।

Read More: मुझे कुछ नहीं सुनना…ये होना चाहिए…या तो आप कहिए हो गया…अधिकारियों पर बरसे मंत्री टीएस सिंहदेव

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस अद्भुत एवं पुनीत कार्य के लिए प्रदेश के शासकीय अमले सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्मगुरू, पत्रकार, कलाकार, साहित्यकार, एडवोकेट, खिलाड़ी तथा सभी वर्ग के व्यक्ति जिन्होंने टीकाकरण अभियान में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष सहयोग किया है, बधाई के पात्र हैं। मैं सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ तथा आशा करता हूँ कि आगे भी इसी उत्साह के साथ आप सब लोगों का जीवन बचाने के इस पवित्र कार्य में सक्रिय रूप से सहयोग देते रहेंगे।

Read More: मैं प्रेग्नेंट हो गई तो आप क्या करेंगे? बेटी आलिया के इस सवाल पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में टीकाकरण महाअभियान के प्रथम दिन 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। मध्यप्रदेश की क्षमताओं को देखते हुए प्रदेश को 5 लाख अतिरिक्त डोज़ केन्द्र सरकार द्वारा भिजवाए गए। इसके लिए ‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूँ’।

Read More: निवासियों की इच्छा के अनुरूप हो रहा है बस्तर का विकास : CM भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री ने इन जिले को दी 642 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात

मुख्यमंत्री चौहान आज शाम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों तथा जिला टीकाकरण अधिकारियों के साथ अभियान की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी, जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े आदि उपस्थित थे।

Read More: मासूम का गैंगरेप, हत्या के बाद खाया कलेजा, संतान की चाह ने दंपति को बनाया हैवान, पुलिस ने लगाया NSA

निरंतर चलेगा यह अभियान
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण अभियान जिन्दगी बचाने का अभियान है। इससे पवित्र कार्य दूसरा नहीं हो सकता। सभी व्यक्तियों का टीकाकरण हो जाने तक यह अभियान पूरी शक्ति और ऊर्जा के साथ चलाया जाएगा। इसके साथ ही बीच-बीच में विशेष अभियान भी चलाए जाएंगे। आगामी 1, 2 एवं 3 जुलाई को टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा। हम संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को शीघ्र हासिल करेंगे।

Read More: ‘गांव जाकर सभी को मेरा नमस्कार कहना’ बंद पड़े स्कूल को फिर से खुलवाने पर अभिवादन संदेश लेकर आए शिक्षादूत से बोले सीएम बघेल

अब टीकाकरण को लेकर कोई भ्रम नहीं
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज जिस प्रकार पूरे उत्साह के साथ प्रदेश के हर हिस्से में लोगों ने टीकाकरण करवाया है उससे यह स्पष्ट होता है कि अब टीकाकरण को लेकर जनता के मन में कोई भ्रम नहीं है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ‘मैं स्वयं आज दतिया जिले के अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम परासरी तथा सीहोर जिले के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्राम सिराली भी गया। इन दोनों ही स्थानों पर लोगों ने पूरे उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया’।

Read More: 7th Pay Commission pay matrix: सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी, अगले म​हीने खाते में आएंगे 2,18,200 रुपए

सभी विद्यार्थी स्वयंसेवक बन जाएं
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को जल्दी से जल्दी हासिल करने के लिए सभी विद्यार्थी स्वयंसेवक बन जाएं तथा पूरे उत्साह के साथ लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें तथा इस कार्य में उनकी मदद भी करें।IBC-24

Read More: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2620 नये मामले सामने आये

कोरोना के असर को नगण्य कर देंगे
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण एवं कोविड अनुकूल व्यवहार दो ऐसे अस्त्र हैं, जिनके माध्यम से हम मध्यप्रदेश में तीसरी लहर के असर को नगण्य कर देंगे। हमारा यह प्रयास रहेगा कि पहले तो कोई संक्रमित हो ही नहीं, यदि संक्रमित होता है तो उसे अस्पताल न जाना पड़े, वह घर पर ही स्वस्थ हो जाए और यदि अस्पताल जाना भी पड़े तो शीघ्र ठीक हो जाए। दूसरी तरफ अस्पतालों में पूरी व्यवस्थाएँ की जा रही हैं, जिससे कि तुरंत मरीज स्वस्थ हो सकें।

Read More: डेढ़ करोड रूपये का गांजा जब्त, दो गिरफ्तार