एम्स में HIV मरीजों का भी होगा इलाज, AIIMS सहित 6 अस्पतालों में शुरू होंगे एआरटी केंद्र | HIV patients will also be treated in AIIMS, ART centers will start in 6 hospitals including AIIMS

एम्स में HIV मरीजों का भी होगा इलाज, AIIMS सहित 6 अस्पतालों में शुरू होंगे एआरटी केंद्र

एम्स में HIV मरीजों का भी होगा इलाज, AIIMS सहित 6 अस्पतालों में शुरू होंगे एआरटी केंद्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : September 13, 2020/4:53 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना महामारी के बीच एब एड्स रोगियों के लिए भी उपचार केंद्र शुरु होंगे। एम्स समेत 6 अस्पतालों में एआरटी केंद्र शुरू होंगे।

पढ़ें- कोरोना संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ ने मध्यप्रदेश को छोड़ा पीछे, CG में एक्टिव केस हुआ 33246 तो…

सरकार मेडिकल कॉलेज के अलावा गुना, मंडला, सीधी और सतना जिला अस्पताल में एआरटी केंद्र संचालित किए जाएंगे। अगले साल मार्च तक इन केंद्रों में इलाज मिलना भी शुरू हो जाएगा। 

पढ़ें- मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में फिर टूटा रिकॉर्ड, एक ही दिन में मिले …

गौरतलब है प्रदेश में अब तक 52 हजार एचआईवी पीड़ित मिले हैं।