हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति का इस्तीफा,सुखपालि सिंह के खिलाफ भूख हड़ताल पर थे छात्र | HNLU Vice Chancellor Resignation:

हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति का इस्तीफा,सुखपालि सिंह के खिलाफ भूख हड़ताल पर थे छात्र

हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति का इस्तीफा,सुखपालि सिंह के खिलाफ भूख हड़ताल पर थे छात्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : October 2, 2018/5:13 am IST

रायपुर। हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति सुखपाल सिंह ने छात्रों के दबाव के बाद आखिरकार अपना इस्तीफा दे दिया है। कुलपति के खिलाफ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने 25 सितंबर से मोर्चा खोल दिया था और सोमवार को 23 स्टूडेंट्स भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। आखिरकार छात्रों के दबाव के चलते कुलपति को इस्तीफा देना पड़ा।

पढ़ें-SC-ST एक्ट : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पर लगी रोक

सुप्रीम कोर्ट से स्टे ऑर्डर मिलने के बाद कुलपति सुखपाल सिंह ने कुलपति का कार्यभार सम्हाल लिया था लेकिन छात्रों को ये पसंद नहीं था। छात्रों ने कुलपति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग करने लगे। छात्रों ने यूनिवर्सिटी में पढ़ाई बंद करके पूर्ण रुप से आंदोलन में डटे हुए थे।

पढ़ें- बतौर CJIआखिरी बार कोर्ट कार्यवाही में शामिल हुए दीपक मिश्रा,फेयरवेल में हुए भावुक 

कुलपति की ओर से छात्रों से आंदोलन समाप्त करने की चेतावनी भी दी गई लेकिन उसके बाद छात्रों ने सोमवार से अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल शुरु कर दी। आखिरकार छात्रों के दबाव में कुलपति को झुकना पड़ा और उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। 

 

वेब डेस्क, IBC24