गृहमंत्री ने कहा- 'बारिश और ओले से खराब हुई फसलों पर सीएम से करेंगे चर्चा' | Home Minister said: 'CM will talk about crops damaged by rain and hail'

गृहमंत्री ने कहा- ‘बारिश और ओले से खराब हुई फसलों पर सीएम से करेंगे चर्चा’

गृहमंत्री ने कहा- 'बारिश और ओले से खराब हुई फसलों पर सीएम से करेंगे चर्चा'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : April 17, 2019/4:32 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को बारिश और ओले से खराब हुई फसलों को लेकर गृहमंत्री बाला बच्चन ने चिंता जाहिर की है। गृहमंत्री ने कहा कि, बारिश से बड़े स्तर पर फसल खराब होने और बिजली गिरने से लोगों की मौत होने की सूचनाएं मिली हैं। किसानों को राहत देने के लिए वे सीएम कमलनाथ से चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़ें: रात 2 बजे तक चली बीजेपी की बैठक, पूर्व सीएम समेत कई नेता बैठक में शामिल

गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि, किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए सरकार सचेत है। उन्होंने किसानों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही सीएम से चर्चा कर जल्द किसानों को राहत देने का आश्वासन दिए है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की आज चार चुनावी सभाएं, इधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 

बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेद बारिश के साथ ओले गिरे है, राधौगढ़ गुना, बमोरी व फतेहगढ़ क्षेत्र में भी जमकर ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि से कई जगह काफी नुकसान भी हुआ है।