गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राज्यपाल पर कही ये बात.. | Home Minister Tamradhwaj Sahu held a press conference on the law and order of the state

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राज्यपाल पर कही ये बात..

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राज्यपाल पर कही ये बात..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : October 17, 2020/6:56 am IST

रायपुर। सूबे के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों गृह विभाग की समीक्षा सीएम बघेल ने किए थे। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल के साथ टकराव की बात को खारिज भी किया। उन्होंने राज्यपाल के साथ बैठक में शामिल नहीं हो पाने की घटना पर सफाई दी है। 

पढ़ें- छत्तीसगढ़ लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को सुविधाएं देने के मामले में रहा अव्वल

पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को दी नवर.

उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने बैठक के लिए पत्र लिखा था। उनके मुताबिक राज्यपाल के साथ बैठक उन्होंने खुद बुलाई थी। लेकिन कोरोना संक्रमित पुनिया जी के संपर्क में आने के बाद वे क्वारंटाइन में थे। इसलिए वे राज्यपाल की सुरक्षा के चलते बैठक में शामिल नहीं हो सके। वहीं सीएम बघेल भी संपर्क में आने के बाद से क्वारंटाइन में थे। 

पढ़ें- धमतरी के प्रांजल उपाध्याय ने NEET की परीक्षा में रा…

लेकिन इसी बीच सीएम का अचानक बुलावा आ गया जो पहले से तय नहीं था। इसलिए अचानक आए बुलावे पर उन्हें सीएम के पास जाना पड़ा।