NPR पर चर्चा के लिए केंद्र ने आज बुलाई राज्यों की बैठक, ममता बनर्जी ने किया इनकार, कहा- राज्यपाल बर्खास्त करके दिखाएं सरकार | Home Ministry Called Meeting to all states for Discussion on NPR

NPR पर चर्चा के लिए केंद्र ने आज बुलाई राज्यों की बैठक, ममता बनर्जी ने किया इनकार, कहा- राज्यपाल बर्खास्त करके दिखाएं सरकार

NPR पर चर्चा के लिए केंद्र ने आज बुलाई राज्यों की बैठक, ममता बनर्जी ने किया इनकार, कहा- राज्यपाल बर्खास्त करके दिखाएं सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : January 17, 2020/5:30 am IST

नई दिल्ली: आगामी दिनों में होने वाले जनगणना 2021 और एनपीआर तैयार करने के तौर-तरीके पर चर्चा के लिए गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को दिल्ली में देश के सभी राज्यों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में नगणना व एनपीआर के तहत शुरू होने वाले मकान सूचीकरण के चरण पर विस्तृत चर्चा होगी। केंद्र सरकार ने इसके लिए 3941.35 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। यह चरण एक अप्रैल से 30 सितंबर 2020 तक चलेगा। बैठक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में होगी। इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, मुख्य सचिव व जनगणना निदेशक भी मौजूद रहेंगे।

Read More: अमित जोगी ने की मरवाही सदन में सुसाइड मामले की सीबीआई जांच की मांग, बोले- जोगी परिवार का कोई लेना देना नहीं

वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया साथ ही राज्यपाल जगदीप धनखड़ को चुनौती देते हुए कहा है कि केंद्र का आदेश नहीं मानने पर सरकार बर्खास्त करके दिखाएं। उन्होंने यह भी कहा है कि हमारी सरकार ने पहले ही रोक लगा चुके हैं। हम पश्चिम बंगाल में एनपीआर, एनआरसी और सीएए कभी लागू नहीं होने देंगे।

Read More: शादी समारोह में युवक ने जमकर की हर्ष फायरिंग, वीडियो बनाकर किया Tik Tok पर अपलोड, अब पुलिस कर रही तलाश

ममता के बयान पर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें अपने सांविधानिक कर्तव्यों को समझना चाहिए और बैठक का हिस्सा बनना चाहिए। वे एक प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं न कि पूरे देश की प्रधानमंत्री।

Read More: नगरीय प्रशासन विभाग में बंपर तबादले, बदले गए कई निगमों के CMO, देखें सूची

नहीं जांचे जाएंगे दस्तावेज
सूत्रों के अनुसार लोगों से ली जा रही जानकारियों से संबंधित दस्तावेजों की जांच नहीं की जाएगी। लेकिन आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस होने पर इनकी जानकारी ली जाएगी। एनपीआर व जनगणना में क्षेत्रीय शिक्षकों को लगाया जाएगा, जिन्हें अधिकतम 25 हजार रुपए का भुगतान होगा।

Read More: अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी यात्री बस, 17 घायल, कुछ लोगों की हालत गंभीर

31 प्रकार की जानकारियां ली जाएंगी

  • मकान नंबर

  • जनगणना मकान नंबर

  • मकान के फर्श, दीवार और छत में उपयोग सामग्री

  • मकान के उपयोग और हालत

  • परिवार क्रमांक

  • सदस्यों की संख्या

  • मुखिया का नाम व लिंग

  • आरक्षित वर्ग की जानकारी

  • मकान के मालिकाना हक की जानकारी

  • कमरों की संख्या

  • परिवार में विवाहित दंपति की संख्या

  • पेयजल स्रोत

  • पेयजल उपलब्धता

  • प्रकाश का स्रोत

  • शौचालय की सुलभता

  • शौचालय का प्रकार

  • गंदे पानी की निकासी

  • बाथरूम की उपलब्धता

  • एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन

  • घर में खाना पकाने में उपयोग हो रहे ईंधन

  • रेडियो/ट्रांजिस्टर

  • टेलीविजन

  • इंटरनेट सुविधा

  • लैपटॉप/कंप्यूटर

  • टेलीफोन/मोबाइल फोन/स्मार्ट फोन

  • साइकिल/स्कूटर/मोटरसाइकिल/मोपेड

  • कार/जीप/वैन

  • परिवार द्वारा उपयोग हो रहा मुख्य अनाज व मोबाइल फोन नंबर भी दर्ज होंगे।

Read More: स्कूल और छात्रावास में सप्ताह में एक दिन होगी ‘गोंडी’ भाषा की पढ़ाई, पाठ्यक्रम में शामिल करने हो रहा विचार