छत्तीसगढ़ की होनहार बेटियों का सम्मान, IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप-2019 का आयोजन 10 नवंबर को | Honoring promising daughters of Chhattisgarh IBC24 Swarna Sharda Scholarship-2019 organized on 10 November

छत्तीसगढ़ की होनहार बेटियों का सम्मान, IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप-2019 का आयोजन 10 नवंबर को

छत्तीसगढ़ की होनहार बेटियों का सम्मान, IBC24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप-2019 का आयोजन 10 नवंबर को

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : November 9, 2019/12:48 pm IST

रायपुर। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC24 ने बेटी पढ़ेगी, देश गढ़ेगी…इस सूत्र वाक्य को अपना ध्येय बनाया है। आईबीसी 24 देश की प्रतिभावान छात्राओं को पिछले कुछ वर्षो से बड़ी संख्या में विशेष स्कॉलरशिप दे रहा है। इस छात्रवृत्ति का नाम है- IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप।

यह भी पढ़ें- IBC24 की पहल बनी प्रेरणादायी, स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप की पेपर कटिंग …

इस आयोजन का अगला पड़ाव 10 नवंबर, रविवार को सुबह 11 बजे से, NH गोयल इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर में आयोजित है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश की टॉपर बेटियों का सम्मान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- महिलाओं के लिए बड़ी पहल: प्रदेश के इन 6 शहरों में सेफ सिटी कार्यक्र…

IBC24 के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2019 के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रह्मकुमारी शिवानी दीदी मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम में शिवानी दीदी का प्रेरक उद्भोधन होगा । बता दें कि IBC24 के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप 2019 के इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के जिला टॉपर्स को 50-50 हजार की छात्रवृत्ति और स्टेट टॉपर्स को 1 लाख की स्कॉलरशिप दी जाएगी है।

 
Flowers