पानी की तलाश में तेंदुआ गिरा कुएं में | Hoshangabad News:

पानी की तलाश में तेंदुआ गिरा कुएं में

पानी की तलाश में तेंदुआ गिरा कुएं में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : June 2, 2018/8:39 am IST

होशंगाबाद। वन कर्मियों की हड़ताल के कारण वन्यजीवों की जान खतरे में आ रही है। दरअसल जंगली क्षेत्रों में पानी की तलाश में वन्य प्राणी इधर उधर भटक रहे हैं और इसके चलते वे हादसे का शिकार भी हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें –आंधी-तूफान से 15 लोगों की मौत 9 घायल ,धूलभरी आंधी और तूफान की संभावना

 होशंगाबाद के पचमढ़ी के बफर जोन के डूंडी पानी गांव में एक तेंदुआ कुएं में गिर गया जो 2 दिन तक कुएं में ही पड़ा रहा। वन कर्मियों की हड़ताल के चलते तेंदुए का रेस्क्यू नहीं किया जा सका। लेकिन जब यह बात अधिकारियों को पता चली तो घंटों की मेहनत के बाद तेंदुए को कुए के बाहर निकाला गया। 

ये भी पढ़ें – शिवराज ने कहा- किसानों को हिंसा करने भड़का रही कांग्रेस, फैला रही अराजकता

ज्ञात हो कि बीते दिनों से अपनी लंबित मांगों को लेकर वन कर्मी हड़ताल पर हैं । वन कर्मियों की हड़ताल के कारण वन्य प्राणियों की जान खतरे में आ रही है। पचमढ़ी के ही बफर जोन में शिकारियों द्वारा सांभर का शिकार किया गया इसके अलावा तेंदुआ भी 2 दिन तक कुएं में फंसा रहा ऐसे अनेक मामले सामने आ रहे हैं. यदि शीघ्र ही वन कर्मियों की हड़ताल समाप्त नहीं होती है तो वन्यजीवों पर शिकारियों का खतरा भी मंडराने लगेगा जिसे रोकने के उपाय किया जाना जरूरी है।

वेब डेस्क IBC24