अस्पताल प्रबंधन और रसूखदारों ने बांट लिए 863 रेमडेसिविर, खुलासा होने पर कहा- चोरी हो गएः सूत्र | Hospital management and influencers divided 863 Remedesvir, on disclosure said - Stolen: Sources

अस्पताल प्रबंधन और रसूखदारों ने बांट लिए 863 रेमडेसिविर, खुलासा होने पर कहा- चोरी हो गएः सूत्र

अस्पताल प्रबंधन और रसूखदारों ने बांट लिए 863 रेमडेसिविर, खुलासा होने पर कहा- चोरी हो गएः सूत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : April 20, 2021/1:04 pm IST

भोपालः राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी के मामले में सूत्रों के हवाले बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन और रसूखदारों ने आपस में ही इंजेक्शन  को बांट लिया, लेकिन मामला सामने आने के बाद इसे चोरी करार दिया। मामले में जांच के दौरान पुलिस को कई अहम साक्ष्य मिले हैं और इस संबंध में पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है।

Read More: बृजमोहन अग्रवाल ने नेताओं पर लगाया रेमडेसिविर ले जाने का आरोप, संसदीय सचिव उपाध्याय बोले- बीजेपी नेता के घर मिला है इंजेक्शन

बता दें कि बता दें कि राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के स्टोर से बीते दिनों 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने का मामला सामने आया था। बताया गया कि चोरी करने वाले ने सिर्फ रेमडेसिविर इंजेक्शन के ही बॉक्स चोरी किए, जबकि वहां पर 11-11 हजार रुपए कीमत की टैबलेट्स और दूसरे इंजेक्शन भी रखे थे।

Read More: प्रधानमंत्री मोदी ने की राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना, कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष

पुलिस जांच की बात करें, तो स्टोर में 3 ताले लगते हैं। चोर ने जिस तरह से जाली काटी है, उससे माना जा रहा है कि उसे कमरे के अंदर से ही काटा गया है। वहीं, जो इंजेक्शन चोरी हुए उनकी रजिस्टर में एंट्री नहीं हुई है। दूसरी बात स्टोर के अंदर एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है। बाहर एक सीसीटीवी कैमरा मिला, वह भी बंद पड़ा हुआ है।

Read More: एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के पास सेल्फी लेने आया युवक, अचानक कर लिया KISS फिर …Watch video