हावड़ा-मुंबई रेल रूट पूरी तरह बाधित, ट्रैक पर गिरी अंडरब्रिज निर्माण में लगी क्रेन, रास्ते में रोकी गई कई गाड़ियां | Howrah-Mumbai rail route completely disrupted, crane engaged in underbridge construction on track, many vehicles stopped on the way

हावड़ा-मुंबई रेल रूट पूरी तरह बाधित, ट्रैक पर गिरी अंडरब्रिज निर्माण में लगी क्रेन, रास्ते में रोकी गई कई गाड़ियां

हावड़ा-मुंबई रेल रूट पूरी तरह बाधित, ट्रैक पर गिरी अंडरब्रिज निर्माण में लगी क्रेन, रास्ते में रोकी गई कई गाड़ियां

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : November 13, 2019/11:50 am IST

बिलासपुर। रेलवे अंडरब्रिज निर्माण में हुए हादसे के कारण हावड़ा-मुंबई रेल रूट पूरी तरह बाधित हो गया है। अंडरब्रिज निर्माण में लगी बड़ी क्रेन ट्रैक में गिर गई है, जिसके कारण यह मार्ग बाधित हो गया है। घटना की जानकारी के बाद रेलवे के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं कई यात्री ट्रेनों को रास्ते में खड़ा किया गया है। इस हादसे में करीब 5 मजदूर घायल हो गए हैं जिन्हे रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें —बीजेपी नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े हुई वारदात के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया रोष, इलाके में तनाव के बाद बल तैनात

जानकारी के मुताबिक चुचुहियापारा फाटक में अंडर ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है, जहां निर्माण कार्य में लगी बड़ी क्रेन ही ट्रैक पर पलट गई, घटना की जानकारी के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, क्रेन को पटरी से हटाने के प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यह अधिक व्यस्त मार्ग होने के कारण यात्रियों के लिए परेशानी का सबब जरूर बन गया है। इस रास्ते से निकलने वाली गाड़ियों को रास्ते में ही रोककर रखा गया है।

यह भी पढ़ें — नक्सली मुठभेड़ में वर्दीधारी नक्सली ढेर, मौके से हथियार सहित शव बरामद