मैडम सोनिया को मैंने कहा है विवादित बयान देने वाले पर कार्रवाई करें, मां, बहन और बेटियों का सम्मान सर्वोपरि: सीएम शिवराज | I have asked Madam Sonia to act against the person making the controversial statement: CM Shivraj Singh Chauhan

मैडम सोनिया को मैंने कहा है विवादित बयान देने वाले पर कार्रवाई करें, मां, बहन और बेटियों का सम्मान सर्वोपरि: सीएम शिवराज

मैडम सोनिया को मैंने कहा है विवादित बयान देने वाले पर कार्रवाई करें, मां, बहन और बेटियों का सम्मान सर्वोपरि: सीएम शिवराज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : October 19, 2020/10:25 am IST

आगर: उपचुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। पूर्व सीएम द्वारा दिए विवादित बयान को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मां बहन और बेटियों का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। उनके सम्मान से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है। मैंने मैडम सोनिया गांधी को विवादित बयान देने वाले नेता के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

Read More: 6 माह की बच्ची को मां ने हसदेव नदी में फेंका, फिर ​खुद को लगा ली आग

वहीं दूसरी ओर आज विवादित बयान के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने मौन धारण कर प्रदर्शन किया। सीएम शिवराज ने कहा कि हम देवी के उपासक हैं, नवरात्रि में बेटियों की पूजा होती है। इमरती देवी मजदूर परिवार में जन्म लेकर मंत्री के पद पर पहुंची है। लेकिन कांग्रेस ने आज उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर प्रदेश को शर्मसार कर दिया है।

Read More: दिलवाले दुलहनिया ले जायेंगे के 25 साल: लंदन में शाहरूख एवं काजोल की प्रतिमा लगेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मन बहुत दुखी है, जनता सब समझती है। मैं सोनिया गांधी मैडम से सवाल करना चाहता हूं आप खुद महिला हो। क्या किसी बहन के खिलाफ ऐसी बात शोभा देती है। फैसला आपको करना है। मैं आपको पत्र लिख रहा हूं। मुझे आपके उत्तर का इंतजार रहेगा।

Read More: सांवेर में भाजपा को बड़ी राहत, शिवसेना की तरफ नामांकन भरने वाले जगमोहन वर्मा ने वापस लिया नामांकन

गौरतलब है कि कल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे साधे हैं। यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। कमलनाथ के इस बयान को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी और बढ़ गई है।

Read More: 27 और 28 अक्टूबर को हो सकता है विधानसभा का विशेष सत्र, संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने दी जानकारी

 
Flowers