वायुसेना का चौपर M17 V5 दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत | IAF's Chaucer M17 V5 crashed, 6 killed

वायुसेना का चौपर M17 V5 दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत

वायुसेना का चौपर M17 V5 दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : October 6, 2017/6:45 am IST

 

अरुणाचल प्रदेश के तवांग के करीब एयरफोर्स का एक चौपर M17 V5 हादसे का शिकार हो गया, हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, आपको बतादें 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस है. हेलीकॉप्टरअपने रुटीन ट्रेनिंग पर था.

‘वायुसेना आपात स्थिति में पूरी क्षमता के साथ युद्ध करने में सक्षम’

वायुसेना ने मौके पर राहत टीम भेज दी है. हादसा अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास खिरमू इलाके में हुआ. इससे आर्मी के लिए एयर मेंटेनेंस का सामान ले जाया जा रहा था. 

ये भी पढ़ें- अगस्ता वेस्टलैंड VVIP हेलीकॉप्टर डील: वांटेड दलाल कार्लोस गिरफ्तार

इस हादसे के एक दिन पहले ही दिल्ली में एयरचीफ मार्शल बीएस धनोवा ने प्रेस कॉन्फेंस के ज़रिए इंडियन एयरफोर्स को हर मोर्चे में युद्ध के लिए तैयार बताया था. कम से कम समय में पूरी क्षमता के साथ वायुसेना को युद्ध करने में सक्षम बताया. साथ उन्होंने विमानों के बार-बार दुर्घटनाग्रस्त होने को

ये भी पढ़ें- अफगानी हेलीकॉप्टर ने गलती से अपने ही ठिकानों को निशाना बनाया

वायुसेना के लिए चिंताजनक बताया था. शांति के समय जवानों की मौत चिंताजनक, हमारा फोकस दुर्घटनओं को करना है और नए विमानों के साथ जवानों को अच्छी ट्रेनिंग देना है.  

ये भी पढ़ें- रडार की पकड़ से बाहर है चीन का ये फाइटर जेट.

 

 

ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर से ज़रुर, आप हमारे कमेंट्स बॉक्स में प्रतिक्रिया देकर हमें मार्ग दर्शित कर सकते हैं

वेब डेक्स, IBC24

 
Flowers