IBC24 CG Conclave: CM भूपेश बघेल ने कई सवालों के जवाब में PM मोदी को लिया आड़े हाथों, जानिए क्या है मुद्दा | IBC24 CG Conclave: CM Bhupesh Baghel Traget PM Narendra Modi

IBC24 CG Conclave: CM भूपेश बघेल ने कई सवालों के जवाब में PM मोदी को लिया आड़े हाथों, जानिए क्या है मुद्दा

IBC24 CG Conclave: CM भूपेश बघेल ने कई सवालों के जवाब में PM मोदी को लिया आड़े हाथों, जानिए क्या है मुद्दा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : March 18, 2019/4:59 pm IST

रायपुर: IBC24 सोमवार को एक कॉन्क्लेव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, जेसीसीजे प्रमुख अजीत जोगी, मृदुल कोठारी और रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे। आयोजन के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बेबाकी से सवालों के जवाब दिए। इस दौरान वे जहां छत्तीसगढ़ कल, आज और कल के मुद्दे पर बोले तो वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। तो चलिए हम अपको बताते हैं सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी और उनके 5 साल के कार्यकाल को लेकर क्या कहा…

Read More: IBC24 CG Conclave Live : छत्तीसगढ़ कल आज और कल, शिव डहरिया ने की किसानों के हित की बात

सीएम भूपेश बघेल ने शराबबंदी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि शराबबंदी कोई पीएम मोदी की नोटबंदी तो है नहीं कि रातों रात लागू कर दिया जाए। नोटबंदी की लाइन में खड़े होकर 125 लोगों की मौत हो गई थी, जिनको इलाज नहीं मिला उनकी गिनती भारत सरकार के पास नहीं है। नाटबंदी हुए आज तीन साल हो गए, लेकिन मोदी सरकार इस बात का जवाब आज तक नहीं दे पाई कि नोटबंदी में कितने नोट वापस आए और कितने बचे हुए हैं। जो इतने वर्षों में नोट नहीं गिन पाए वो आज शराबबंदी की बात कर रहे हैं। शराब बंदी हम करेंगे, लेकिन नोटबंदी की तरह एक झटके में नहीं करेंगे।

Read More: IBC24 CG Conclave Live : छत्तीसगढ़ कल आज और कल, बृजमोहन और मृदुल कोठारी ने दिए जवाब

छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सुविधाओं पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना एक प्रकार से फसल बीमा योजना की तरह है, जिसमें किसान को कम और कंपनी को ज्यादा फायदा होता है। इसी तरह आयुष्मान भारत योजना में न राज्य सरकार को फायदा होगा और ही बीमार व्यक्ति को फायदा होगा। ये योजना सिर्फ बड़ी बीमारियों के लिए है, लेकिन अगर देखा जाए तो 80 प्रतिशत से अधिक लोग है जो सर्दी, बुखार और मलेरिया जैसे बीमारियों के लिए मुफ्त इलाज चाहते हैं। अब इन बीमारियों के लिए 5 लाख कोई कहां खर्च करेगा। बड़ी बीमारियों की अगर बात करें तो इसके मरीज सिर्फ 5 प्रतिशत है। वहीं, अगर इस योजना के तहत अस्पातलों के भुगतान की ओर ध्यान दें तो अधिकतर पैसे का भुगतान राज्य सरकार को करना होता है, तो पैसे हम दें और नाम आपका हो ये क्या बात हुई? योजना ऐसा हो जिससे जनता को लाभ हो न कि सरकार को।

Read More: IBC24 CG Conclave Live :जनता कांग्रेस जोगी के सुप्रीमों ने कहा मैं सब कुछ दे सकत हों लेकिन अपन अक्ल नहीं दें सको

लोकसभा चुनाव में एक स्टार प्रचारक के तौर पर कांग्रेस के लिए काम करना और लगातार राहुल गांधी के साथ कई राज्यों का दौरा करने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा में जीत दिलाने वाले तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री को अपने साथ लेकर जाते हैं, क्योंकि वे देश की जनता को ये बताना वाहते हैं कि इन तीनों राज्यों में आपने हमें जीताया है। इन तीनों राज्यों में हमने सत्ता में आते ही अपना वादा पूरा किया। मतबल हम जुमलेबाज नहीं हैं। जो कहा सो किया। ये संदेश देने के लिए ही हम तीनों मुख्यमंत्रियों को साथ लेकर जाते हैं।

Read More: IBC24 CG Conclave Live : छत्तीसगढ़ कल आज और कल, देखिए लाइव

पिछले चुनाव में चायवाला एक मुद्दा था, लेकिन इस समय मैं हूं चौकीदार और चौकीदार चोर है इस प्रकार के नारे सामने आ रहे हैं। इस मुद्दे से आप कितना इत्तेफाक रखते हैं और कांग्रेस को इससे कितना फायदा मिलेगा के प्रश्न का जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार ने केवल चाय वाला के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ा था। उस चुनाव में कई आरोप लगाए गए थे जैसे 2जी स्कैम, कोल स्कैम और ये भी कहा गया था कि हम इन घोटालों के आरोपियों को सजा दिलाएंगे। आपने चुनाव के दौरान यह भी कहा था कि विदेशों से काला धन लाऐंगे, 15 लाख रुपए सबके खाते में जमा कराएंगे, प्रति वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार दिलाएंगे। अब पता चल रहा है कि जिस स्टेशन की मोदी जी बात करते हैं उस समय तो स्टेशन ही नहीं था, जो चाय की बात करते थे वो केटली भी नहीं मिली। और तो और आज तक एक आदमी भी नहीं मिला जो ये कह सके कि हां भाई मुझे मोदी ने चाय पिलाई थी।

Read More: IBC24 CG Conclave Live : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बोले- सरकार की सोच स्पष्ट है, विकास सिर्फ छत्तीसगढ़ की जनता के अनुसार

बात चौकीदार वाले मुद्दे पर करुं तो अभी तक किसी भी प्रधानमंत्री पर इतना बड़ा आरोप नहीं लगा, जितना बड़ा नरेंद्र मोदी पर लगा है। कोई ऐसा प्रधानमंत्री भी नहीं हुआ जब उनके उपर आरोप लगा और वे जांच के लिए ओदश नहीं दिए। राफेल डील पर आरोप लगा, 526 करोड़ के राफेल को अपने 1300 करोड़ में खरीदने का सौदा किया। आपने 126 विमान के बादले मात्र 36 विमान खरीदे और 30 हजार कऱोड़ ऐसे आदमी को दे दिए, जिसने आज तक कागज का भी हवाई जहाज नहीं बनाया। राफेल को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं पीएम मोदी को उनका जवाब देना चाहिए न कि ये कहना चाहिए कि मै भी चौकीदार हूं। रमन सिंह भी कह रहे हैं मै भी चौकीदार हूं। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कैसे चौकीदार हो, आपका दामाद फरार है। आप कैसी चौकीदारी कर रहे हैं। देश और देश की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है तो पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए। बघेल ने मोदी पर सवाल दागते हुए कहा कि 5 साल में आपने पूरी दुनिया घूम ली एक भी उद्योग लाए क्या आप। अगर हिंदुस्तान के ही उद्योगप​तियों से ही बात की होती तो कम से कम 1 करोड़ लोगों को रोजगार तो मिल ही जाता।