IBC24 की खबर का असर, चिप्स का सर्वर डाउन रहने तक जारी होंगे मैनुअल प्रमाण पत्र, शासन ने जारी किए आदेश | IBC24 news effect, manual certificate will be issued till the server of chips is down

IBC24 की खबर का असर, चिप्स का सर्वर डाउन रहने तक जारी होंगे मैनुअल प्रमाण पत्र, शासन ने जारी किए आदेश

IBC24 की खबर का असर, चिप्स का सर्वर डाउन रहने तक जारी होंगे मैनुअल प्रमाण पत्र, शासन ने जारी किए आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : September 13, 2019/5:30 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोक सेवा केंद्रों और चाइस सेंटर में काम ठप्प पड़ने की पोल खोलने वाले IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। चिप्स ने पांच दिनों तक प्रदेश में मैनुअल पद्धति से आवश्यक प्रमाण पत्र बनाए जाने का आदेश जारी किया है। चिप्स का पोर्टल शुरु होने के बाद इन प्रमाण पत्रों का एक बार फिर से सत्यापन करवाना होगा।

ये भी पढ़ें — इंदौर को देश के टॉप 10 स्मार्ट शहरों में मिली जगह, पहली रैंक में महाराष्ट्र का नागपुर

बता दें की IBC24 ने खुलासा किया था की चिप्स का सर्वर डाउन होने से जन्म-मृत्यु, आय, जाति और प्रमाण पत्र बनाने समेत कई काम अटके पड़े हैं। जिसके चलते चॉइस सेंटर, CSC सेंटर, कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित लोक सेवा गांरटी केंद्र और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले लगभग 7 हजार केंद्रों में काम ठप्प है।

ये भी पढ़ें — इन दो ग्राम पंचायतों के सरपंच हुए बर्खास्त, निमार्ण कार्य में अनियम…

IBC24 ने खुलासा किया था की केंद्रों के बाहर घंटों तक लोग इंतजार कर रहे हैं। जबकि चिप्स के अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे थे हैं। वहीं चॉइस सेंटर संचालकों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है। खबर के प्रसारण होने के बाद शासन ने इसे संज्ञान में लिया और मैन्यूअल प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/VZcToevnCr4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers