#IBC24AgainstDrugs: MLA धरमजीत सिंह का बड़ा आरोप, कहा- क्वींस क्लब में चल रहा नशे का अवैध कारोबार, प्रभावशाली लोग लगे हैं क्लब को बचाने में | #IBC24AgainstDrugs: MLA Dharamjit Singh's big charge, said - illegal business of intoxication in Queens Club, influential people are engaged in saving the club

#IBC24AgainstDrugs: MLA धरमजीत सिंह का बड़ा आरोप, कहा- क्वींस क्लब में चल रहा नशे का अवैध कारोबार, प्रभावशाली लोग लगे हैं क्लब को बचाने में

#IBC24AgainstDrugs: MLA धरमजीत सिंह का बड़ा आरोप, कहा- क्वींस क्लब में चल रहा नशे का अवैध कारोबार, प्रभावशाली लोग लगे हैं क्लब को बचाने में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : October 27, 2020/2:56 pm IST

रायपुर: नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम आखिरकार रंग लाने लगी है। क्वींस क्लब के मामले को सदन में उठाने के बाद जेसीसीजे विधायक धरमजीत सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। धरमजीत सिंह ने कहा है कि क्वींस क्लब में नशे का अवैध कारोबार चल रहा है, लेकिन ‘प्रभावशाली लोग क्वींस क्लब को बचा रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और क्वींस क्लब का बार लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए। क्वीस क्लब को अधिग्रहित कर सरकारी गेस्ट हाउस बनाना चाहिए।

Read More: पुलिस विभाग में तबादले, जारी सूची में निरीक्षक, उपनिरीक्षक सहित सहायक उपनिरीक्षक का भी नाम शामिल

इससे पहले विधायक धरमजीत सिंह ने सदन में क्वींस क्लब का मुद्दा उठाते हुए कहा कि क्वींस क्लब में अवैध काम संचालित होते हैं। क्लब का मुंबई, गोवा, नाईजारिया के ड्रग्स पैडलरों से कनेक्शन है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि क्वींस क्लब के संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Read More: छत्तीसगढ़ के कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक में होंगे 7 प्रावधान, जानिए पूरी डिटेल

उन्होंने मांग की है कि क्वींस क्लब को सरकार अधिग्रहित करे, क्योंकि क्लब ने विधायक कॉलोनी के लिए भी रास्ता देने से इनकार कर दिया है। वहीं, धर्मजीत के आरोपों पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने जवाब देते हुए कहा है कि क्वींस क्लब ने नोटिस के जवाब दे दिए हैं।

Read More: सत्ता का संग्राम: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सचिन पायलट का किया स्वागत, कहा- मैं छोटी मानसिकता का नहीं हूं..

गौरतलब है ​कि राजधानी रायपुर में सख्त लॉकडाउन के बीच 27 सितंबर को रायपुर के क्वींस क्लब में रसूखदारों ने पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान क्वींस क्लब में फायरिंग हुई थी। इस घटना के बाद IBC24 लगातार नशे के खिलाफ मुहिम चला रही है, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने एक महिला सहित 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन क्वींस क्लब के संचालक नमित जैन के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।