अगर वेबसाइट नहीं कर रही काम तो ऐसे देखें 10 वीं, 12 वीं का रिजल्ट, करें इस नंबर पर एसएमएस | cgbse.nic.in, results.cg.nic.in/ no working If the website does not work, then such results will be done, please send SMS to this number

अगर वेबसाइट नहीं कर रही काम तो ऐसे देखें 10 वीं, 12 वीं का रिजल्ट, करें इस नंबर पर एसएमएस

अगर वेबसाइट नहीं कर रही काम तो ऐसे देखें 10 वीं, 12 वीं का रिजल्ट, करें इस नंबर पर एसएमएस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : May 10, 2019/7:48 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in के साथ resultcg.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं।

अगर वेबसाइट नहीं कर रही काम तो ऐसे देंखे रिजल्ट

छात्र अपनी सीजीबीएसई कक्षा 12 और कक्षा 10 के परिणाम एसएमएस पर प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही यदि आधिकारिक वेबसाइट अधिक लोड के कारण या फिर किसी और परेशानी से नहीं चल रही है तो आप एसएमएस करें, एसएमएस करने के लिए टाइप करें CG12ROLLNUMBER और इसे 56263 पर भेज दें। जिसके बाद आपको एसएमएस के माध्यम से घर बैठे रिजल्ट मिलेगा।

 

बता दे कि स्टूडेंट्स के पास रिजल्ट चेक करने के लिए SMS का भी ऑप्शन है। दसवीं का परीक्षा परिणाम 68.2 प्रतिशत और 12वीं के नतीजे में 78.43% छात्रों को सफलता मिली है। इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं में रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.3% के साथ टॉप किया है। वहीं 12वीं में योगेंद्र वर्मा ने टॉप किया है। योगेंद्र को 99.4% मार्क्स हासिल किए हैं। 12वीं की परीक्षा में 22 छात्रों को मेरिट लिस्ट में जगह मिली है।

इस साल बोर्ड में 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था। इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं के एग्जाम 1 मार्च से 23 मार्च के बीच हुए थे। इसके अलावा 12वीं बोर्ड के एग्जाम 2 मार्च से लेकर 29 मार्च तक हुए थे।

पिछले साल 2018 में 10वीं का रिजल्ट 68.6 फीसदी रहा था। वहीं 12वीं का रिजल्ट 77 फीसदी रहा था। पिछले साल 2,76,906 स्टूडेंट्स ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं 10वीं के लिए 4,42,060 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

 
Flowers