SBI ग्राहकों के लिए अहम सूचना,  30 नवंबर तक नहीं किया ये काम तो होंगी मुश्किलें | If you are a customer of SBI you will not be able to access your bank account via Net banking if you do not link your phone number with your bank account by Nov. 30

SBI ग्राहकों के लिए अहम सूचना,  30 नवंबर तक नहीं किया ये काम तो होंगी मुश्किलें

SBI ग्राहकों के लिए अहम सूचना,  30 नवंबर तक नहीं किया ये काम तो होंगी मुश्किलें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : November 27, 2018/1:06 pm IST

नई दिल्ली। अगर आप  भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं , तो आपके लिए ये खबर अहम है। अगर आप चाहते हैं कि  एक दिसंबर से आपकी नेट बैं‍किंग बंद न हो, तो जल्द से जल्द अपने खाते से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लें, भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि अगर आपने अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से रजिस्टर नहीं किया है, तो आपको यह काम  30 नवंबर तक करा लेना चाहिए।  

यह भी पढ़ें : अमित शाह के खिलाफ दायर परिवाद खारिज, याचिकाकर्ता ने कहा- निचली अदालत के फैसले को सेशन कोर्ट में देंगे चुनौती 

बता दें कि आपको ये काम हर हाल में 1 दिसंबर तक करवा लेना चाहिए, क्योंकि  ऐसा नहीं करने पर आपकी नेट बैंकिंग बंद हो जाएगी। ऐसा होने पर आपको ऑनलाइन लेन-देन करने में  मुश्क‍िलें हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें : जवानों का सामान लेकर जा रही गाड़ी में नक्सलियों ने की लूटपाट 

वहीं, ये भी ध्यान रखें कि अगर आप भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच से पेंशन लेते हैं, तो आपको 30 नवंबर, 2018 तक जीवन प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो एक दिसंबर से आपकी पेंशन रुक सकती है।