सीएम निवास में अहम बैठक, मुख्यमंत्री बघेल ने की मनरेगा कार्यों की समीक्षा | Important meeting at CM residence, Chief Minister Baghel reviews MNREGA works

सीएम निवास में अहम बैठक, मुख्यमंत्री बघेल ने की मनरेगा कार्यों की समीक्षा

सीएम निवास में अहम बैठक, मुख्यमंत्री बघेल ने की मनरेगा कार्यों की समीक्षा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : September 10, 2020/8:12 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने की परीक्षा की घोषणा, 16 सितंबर से प्रारंभ होंगी परीक्षाएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल, अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन और सुब्रत साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, खाद्य विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह, आदिमजाति कल्याण विभाग के सचिव डी. डी. सिंह बैठक में शामिल हुए।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज 2564 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 13 मरीजों की मौत,.

विभिन्न जिलों से छत्तीसगढ़ ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद के सदस्य और अधिकारी इस बैठक से जुड़े।

 
Flowers