भूपेश कैबिनेट की 3 जुलाई को अहम बैठक, पहली बार 13 मंत्री होंगे शामिल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा | Important meeting of Bhupesh cabinet on July 3, for the first time, including 13 ministers will be discussed on these issues.

भूपेश कैबिनेट की 3 जुलाई को अहम बैठक, पहली बार 13 मंत्री होंगे शामिल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

भूपेश कैबिनेट की 3 जुलाई को अहम बैठक, पहली बार 13 मंत्री होंगे शामिल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : July 1, 2019/8:05 am IST

रायपुर। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक 3 जुलाई (बुधवार) को मंत्रालय में रखी गई है। इस बैठक में कैबिनेट के सभी 13 मंत्री शामिल होंगे। 13 मंत्रियों के साथ पहली बार भूपेश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में खाद-बीज की समीक्षा, राशन कार्ड की छपाई समेत कई मुद्दों पर अहम चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें: इस मंत्री ने कहा, अगर मुख्यमंत्री कहें तो, हम सब मंत्री पद से स्तीफा दे देंगे

इससे पहले भूपेश बघेल मंत्रिमंडल की अहम बैठक हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। बैठक में किसानों की कर्ज माफी, खरीफ फसल, कृषि, स्कूल, बिजली समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें: पीसीसी चीफ बनने के बाद मोहन मरकाम की पहली पीसी, उपचुनाव में जीत को 

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 12 जुलाई से शुरु होगा। इसकी अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है। पांचवीं विधानसभा का यह दूसरा सत्र 19 जुलाई तक चलेगा और इसमें 6 बैठकें होंगी। इस मानसून सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/pmI3akYK4mA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>