मतगणना के दिन कांग्रेस की अहम बैठक, सीएम कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी | Important meeting of Congress on counting of votes, CM Kamal Nath's big responsibility

मतगणना के दिन कांग्रेस की अहम बैठक, सीएम कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी

मतगणना के दिन कांग्रेस की अहम बैठक, सीएम कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : May 15, 2019/12:36 pm IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में तख्तापलट करने वाले सीएम कमलनाथ के कंधों पर अब देश में कांग्रेस की सरकार बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। देश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अपनी भूमिका तय करते आ रहे कमलनाथ इस बार और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का दीदी पर हमला, कहा- बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जीतने में पश्चिम 

कांग्रेस ने कमलनाथ को गैर बीजेपी दलों को साधने का जिम्मा सौंपा है। कमलनाथ मतदान के आखिरी चरण के बाद देश के सियासी समीकरण साधेंगे। देश में कांग्रेस की सरकार बनाने के मंथन को लेकर मतगणना के दिन ही दिल्ली में पार्टी की अहम बैठक होगी, जिसमें कमलनाथ महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव का ट्वीट, कहा- चुनाव में फेंके जा रहे हैं जुमले, जानिए पूरा मामला

इधर, नई जिम्मेदारी मिलते ही सीएम कमलनाथ महागठबंधन को मजबूत करने में अभी से जुट गए हैं। सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ ने ओडिसा के सीएम नवीन पटनायक से फोन पर चर्चा कर महत्वपूर्ण चर्चा को आगे बढ़ाया है। वहीं कमलनाथ जल्द ही दूसरे दालों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।