ऐसे में कैसे होगा स्वच्छ​ भारत, स्मार्ट सिटी के बाहर सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना | In such a situation, how will Swachh Bharat, the cleaning workers sit outside the smart city

ऐसे में कैसे होगा स्वच्छ​ भारत, स्मार्ट सिटी के बाहर सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना

ऐसे में कैसे होगा स्वच्छ​ भारत, स्मार्ट सिटी के बाहर सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : September 24, 2019/4:06 am IST

भोपाल। स्मार्ट सिटी के बाहर सफाई कर्मचारियों ने आज सुबह होते ही धरना दे दिया है। राजधानी भोपाल के 25 दिनी कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला। जिससे आक्रोशित होकर और वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी सफाई छोड़कर धरन पर बैठ गए है।

ये भी पढ़ें — 7th Pay Commission, 7 साल से कम सेवा के दौरान कर्मचारी की मृत्यु होने पर भी बढ़ी हुई पेंशन के हकदार होंगे परिजन

बता दें कि राजधानी में 25 दिनी कर्मचारियों की संख्या करीब साढ़े पांच हजार है। इस कर्मचारियों को महीने में 5200 रुपए वेतन मिलता है। वहीं कर्मचारियों का ये भी आरोप है कि उनके पीएफ में भी घोटाला हुआ है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/jhb_YtdgsxU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>