ग्रामीणों को सस्ता राशन उपलब्ध कराने भारतीय खाद्य सेवा केन्‍द्रों का शुभारंभ, मिलेंगी ये सुविधाएं | Inauguration of Indian Food Service Centers to provide cheaper ration to villagers, these facilities will be available

ग्रामीणों को सस्ता राशन उपलब्ध कराने भारतीय खाद्य सेवा केन्‍द्रों का शुभारंभ, मिलेंगी ये सुविधाएं

ग्रामीणों को सस्ता राशन उपलब्ध कराने भारतीय खाद्य सेवा केन्‍द्रों का शुभारंभ, मिलेंगी ये सुविधाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : February 26, 2021/10:50 am IST

सीहोर: भारतीय खाद्य सेवा केंद्र की अनूठी पहल जिसमें विकासखण्‍ड सीहोर के बिलकिसगंज, बरखेड़ी एवं सीहोर (लुनिया चौराहा) केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते एवं उचित दरों पर राशन तथा रोजमर्रा से जुड़े 50 से अधिक उत्पाद ग्राहकों को मुहैया हो सके इस हेतु बीच की कड़ियों को हटाते हुए प्राप्‍त होने वाला लाभ सीधे ग्राहकों को प्रदाय किये जाने के उद्देश्‍य से यह कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसके आउटलेट खोले जा रहे हैं जिसमें प्रत्येक परिवार को एक माह में लगने वाले राशन एवं अन्य सामग्रियों को ऑनलाइन ऐप के माध्यम से उनका राशनिंग कोटा मॉनिटरिंग किया जाएगा।

Read More: 5 नक्सलियों को मार गिराने का पुलिस ने किया दावा, एक इनामी नक्सली कमांडर ने किया सरेंडर

इस अनूठी पहल को मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सीहोर ने इनोवेशन के रूप में लिया है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को उद्यमिता विकास और आजीविका संवर्धन से जोड़ते हुए रोजगार प्रदान करने के उददेश्‍य से यह आउटलेट खोले जा रहे हैं ताकि गरीब ग्रामीणों तक उचित एवं सस्ती दरों पर सामग्री उपलब्ध हो सके इन आउटलेट्स पर समूह द्वारा निर्मित सामग्री का भी विक्रय होगा जिससे विभिन्न कंपनियों द्वारा तैयार उत्पाद के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार किए जा रहे हैं उत्पाद के विक्रय हेतु उचित स्थान भी उपलब्ध होगें।

Read More: OTT प्लेटफॉर्म पर मिलीं 100 से ज्यादा पॉर्न फिल्में, हर बार नई अभिनेत्री से कराया काम, बदनामी के डर से कई ने छोड़ा शहर

प्रदेश में नवाचार के रूप में पहली बार रोजमर्रा के सामान की आपूर्ति हेतु आजीविका मिशन सीहोर एवं भारतीय खाद्य सेवा केंद्र भोपाल के माध्यम से उचित एवं सस्ते दामों पर राशन की सामग्री ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें मुख्य रुप से रोज उपयोग में आने वाली सामग्री की उत्पादक कंपनियां, एग्रीगेटर ,ट्रांसपोर्टर र्और ऑनलाइन टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए अधिकतम लाभ उपभोक्ता को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें उपभोक्ता को 10 से लेकर 25% तक का लाभ इन केंद्रों के माध्यम से दिया जाएगा। वर्तमान में इस नवाचार अंतर्गत सीहोर जिले में तीन आउटलेट शुरू कर आगामी एक माह में 100 नवीन आउटलेट खोले जाने की योजना है।

Read More: लाखों कमाने का मौका.. मोदी सरकार इस खेती के लिए देगी आधे पैसे, जानिए कैसे उठाए लाभ

 

विशेषताएं :-

  • ग्रामीणों को सस्ता एवं उचित सामग्री उपलब्ध होना।

  • सीधे उपभोक्ता को 10 से 25 प्रतिशत का लाभ होना।

  • ऑनलाइन तकनीक के माध्यम से स्टॉक और सेल को नियंत्रण करना।

  • आउटलेट के संचालनकर्ता की उद्यमिता बढ़ाना।

  • समूह के परीसंघों के नियंत्रण में एवं मार्गदर्शन में कार्रवाई होना।

  • ग्रामीण क्षेत्रों में समूह द्वारा उत्पादित सामग्री को इन आउटलेट पर विक्रय कराना।