आयकर विभाग का छह स्थानों पर एक साथ छापा, कुल 3.17 करोड़ अघोषित आय का खुलासा | Income Tax Department's Print, revealing a total of 3.17 million undeclared income

आयकर विभाग का छह स्थानों पर एक साथ छापा, कुल 3.17 करोड़ अघोषित आय का खुलासा

आयकर विभाग का छह स्थानों पर एक साथ छापा, कुल 3.17 करोड़ अघोषित आय का खुलासा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : March 9, 2019/8:20 am IST

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी में आयकर विभाग द्वारा ओझर राजपुर अंजड़ सहित छह स्थानों पर एक साथ आयकर सर्वे की कार्रवाई की गई।लगभग 23 घंटे तक चली कार्रवाई में कुल 3.17 करोड़ राशि का खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़े –सरगुजा में हाथियों के उत्पात से अब मिलेगी राहत, प्रशिक्षित कुमकी हाथियों की पहली खेप जल्द ही पहुंचेगी

आयकर सर्वे की कार्रवाई में. साई जीवनधारा हॉस्पिटल 51 लाख, साई सुपर मार्केट 65.50 लाख,महेंद्र गर्ग ओझर से 65 लाख,उत्कृष्ट एंड सुविधा पैथलॉजी लैब से 96 लाख, भारत मशीनरी स्टोर राजपुर एवं अंजड़ से 40 लाख सरेंडर हुए हैं। ज्ञात हो कि नियमों के हिसाब से 31 मार्च से अघोषित आय पर 77.25 के हिसाब से टैक्स देना होगा।

ये भी पढ़े –महिला बाल विकास विभाग में थोक में तबादले, 30 अधिकारी और सहायक संचालक इधर से 

इस विषय में आयकर विभाग के जॉइंट कमिश्नर वीके बोरिचा ने बताया कि छह स्थानों पर 23 घंटे की कार्रवाई के बाद कुल मिलाकर 3.17अघोषित आय डिक्लेअर की गई है कुल आय पर मार्च से पहले इन लोगों को 77.25 की रेट की दर से टैक्स देना अनिवार्य होगा अन्यथा इन पर क़ानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।